गढ़वा में जिलापरिवहन विभाग द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदकों के बीच चलाया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

धनंजय कुमार वैद्य,ब्यूरो चीफ ,झारखंड
दैनिक समाज जागरण

रांची (झारखंड) 10 फरवरी 2023:~ जिला परिवहन पदाधिकारी गढवा के निर्देशानुसार मोटरयान निरीक्षक गढ़वा तथा सड़क सुरक्षा टीम द्वारा चालक अनुज्ञप्ति हेतु टेस्ट देने आए आवेदकों के बीच सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया

बिना हेलमेट एवम बिना सीटबेल्ट पहने लोगो को सड़क सुरक्षा सम्बंधित जानकारी दी गई | मौके पर नियम की अनदेखी करने वाले लोगों को जागरुकता अभियान के माध्यम से बतलाया गया कि वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों के इस्तेमाल से कैसे सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है और अपनी व यातायात का उपयोग कर रहे अन्य व्यक्तियों के जान की रक्षा की जा सकती है। सड़क सुरक्षा के सदस्यों ने वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करना कितना खतरनाक हो सकता है, के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने अपील किया कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें और सीट बेल्ट का प्रयोग करने हेतु परिवार एवं लोगो को प्रेरित करें ।
सबको देखते हुए सभी तरह के नियमों का पालन नियमित रूप से किया जाएं तो भविष्य उज्जवल हो सकती है।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा प्रबंधक संजय बैठा अन्य शामिल थे।
|