दैनिक समाज जागरण
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा दिनांक 01.02.2025 को शीतला मन्दिर चौक, कस्बा रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र में चली गोलियों के क्रम में एक अन्य अभियुक्त कमला पति त्रिपाठी उर्फ कमला तिवारी पुत्र उमा शंकर त्रिपाठी निवासी ग्राम तियरा शिवदत्त थाना करमा जनपद सोनभद्र हाल पता मोहल्ला अम्बेडकर नगर वार्ड नं0-15 रॉबर्ट्सगंज थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र को आज दिनांक 10.05.2025 को समय करीब 08.05 बजे चण्डी होटल के पास पुल के नीचे से गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है। दिनांक 01.02.2025 को शीतला मन्दिर के पास चली गोली एवं मारपीट में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-116/2025 धारा 191(2), 191(3), 190, 115(2), 324(4), 109(1), 3(5) भारतीय न्याय संहिता 2023 व 7 सीएलए एक्ट, व 3/25 आर्म एक्ट थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र पंजीकृत हुआ, जिसमें अभियुक्त कमला पति त्रिपाठी उर्फ कमला तिवारी उपरोक्त की संलिप्तता पाये जाने के आधार पर चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है।