रोटरी क्लब विराट शहडोल द्वारा अपना पद स्थापना समारोह का आयोजन किया गया ।

दिनांक 28 जुलाई 2024 को रोटरी क्लब विराट शहडोल द्वारा अपना पद स्थापना समारोह का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अखिल मिश्रा जी (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर), विशिष्ट अतिथी श्री घनश्याम जायसवाल (नगर पालिका अध्यक्ष) रोटेरियन डॉ निखिलेश त्रिवेदी (पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर) रोटेरियन जसमीत सिंह पसरिचा (असिस्टेंट गवर्नर रोटरी क्लब विराट) रहे । नए अध्यक्ष के रूप में रोटेरियन सुशील खोडियार द्वारा शपथ ग्रहण किया गया एवं पूर्व अध्यक्ष रो. नरेश सिंघल द्वारा नए अध्यक्ष सुशील खोडियार को कॉलर पहनाया गया पूर्व सचिव अशोक बजाज द्वारा नए सचिव सी.एम मेंहानी को कॉलर पहना करके सचिव पद की शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष द्वारा पिछले वर्ष किए गए कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया एवं नए अध्यक्ष सुशील खोडियार द्वारा आने वाले वर्ष में क्या किए जाने वाले कार्यों का विवरण दिया गया । कार्यक्रम में इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य पी.एल. मिश्रा जी को एक बड़ा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन इंजीनियरिंग कॉलेज में करने हेतु सम्मानित किया गया । उद्योगपति एवं समाजसेवी लीलाधर खोडियार को पांडव को नगर में वृक्षारोपण हेतु सम्मानित किया गया । क्लब द्वारा टाइम्स इंस्टिट्यूट के संचालक जितेंद्र शुक्ला को शिक्षा के क्षेत्र में सार्थक कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया एवं उनके टाइम्स स्कूल में इंटरेक्ट क्लब शुरू करने की घोषणा श्री दीपक गौतम द्वारा की गई में । अटल कामधेनु गौ सेवा संस्थान के सेवा कार्यों से प्रभावित होकर रोटरी क्लब विराट द्वारा श्री अखिल मिश्रा मुख्य अतिथि के द्वारा अटल कामधेनु गौ सेवा संस्थान को 100 रेडियम बेल्ट निशुल्क प्रदान किए गए । मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर (पल्मनरी मेडिसिन)श्री अभिषेक तिवारी के निस्वार्थ एवं निशुल्क सेवा का संज्ञान लेते हुए रोटरी क्लब विराट द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया । साथ रोटरी क्लब विराट द्वारा विशिष्ट अतिथि श्री घनश्याम जायसवाल जी को अपने आनरेरी मेंबर के रूप में रोटरी क्लब ज्वाइन करवाया गया । रोटरी क्लब द्वारा छः नए सदस्यों राहुल सिंह, केतन चौहान, सुरेश कारोलिया, दिलीप अग्रवाल,कपिल खोडियार एवं जितेंद्र शुक्ला को सदस्यता की शपथ दिलाकर रोटरी क्लब ज्वाइन करवाया गया । रोटरी क्लब विराट द्वारा श्री विनय तिवारी, श्रीमती अनीता मिश्रा, रुखसाना फातिमा को उनके सेवा प्रकल्प कार्यक्रम में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया । रोटरी क्लब विराट द्वारा श्री शेखर ढंड एवं उनके साथियों को रेलवे स्टेशन में रोटरी क्लब के प्याऊ में विशेष योगदान देकर कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया ।