आरआरएसआईएमटी की छात्रा का टीसीएस में हुआ चयन

अमेठी की छात्रा का एमएनसी में हुआ चयन

टीसीएस में मिला सेलेक्शन, बढ़ाया अमेठी का मान

बेहतर कैरियर निर्माण के लिए संस्थान देता है प्लेसमेंट सपोर्ट -निदेशक
समाज जागरण
अभिषेक तिवारी
अमेठी

अमेठी जनपद के राजर्षि रणञ्जय सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नालजी (आरआरएसआईएमटी) के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के सातवें सेमेस्टर की छात्रा श्रृष्टि शुक्ला ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस लिमिटेड (टीसीएस) में असिस्टेंट सिस्टम इंजीनियर पद पर चयनित होकर संस्थान और अमेठी का नाम रोशन किया है.

         बताते चलें की टीसीएस एक  एमएनसी (बहुराष्ट्रीय)  सॉफ्टवेर सर्विसेस एवं कंसल्टिंग कंपनी है। यह दुनिया की सबसे बड़ी सूचना तकनीकी तथा बिज़नस प्रोसेस आउटसोर्सिंग सेवा प्रदाता कंपनियों में से है। साल 2007 में, इसे एशिया की सबसे बड़ी आईटी कंपनी आँका गया। टीसीएस एशिया की सबसे बड़ी कंपनी समूह में से एक टाटा समूह का एक हिस्सा है। 

        संस्थान की प्लेसमेंट अधिकारी कीर्ति जैन ने बताया की छात्रा श्रृष्टि शुक्ला अमेठी तहसील के भेटुवा ब्लाक के पुरे शुक्ल गाँव की रहने वाली है. छात्रा श्रृष्टि शुक्ला ने ऑनलाइन माध्यम से टीसीएस में आवेदन किया और विभिन्न राउंड में सफलता अर्जित करने के बाद अंततः असिस्टेंट सिस्टम इंजीनियर पद पर चयनित हुई. प्लेसमेंट अधिकारी कीर्ति जैन ने बताया की संस्थान द्वारा समय-समय पर छात्रों के प्लेसमेंट के लिए प्लेसमेंट सेल द्वारा कैम्पस प्लेसमेंट के साथ ही वर्चुअल माध्यम से प्लेसमेंट संबंधी सपोर्ट प्रदान किया जाता है.

         संस्थान के निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने टीसीएस में चयनित छात्रा श्रृष्टि शुक्ला को बधाई देते हुए कहा है की संस्थान द्वारा छात्रों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ प्लेसमेंट संबंधी जानकारी और सहायता दी जाती है जिससे उन्हें बेहतर कैरियर निर्माण में सफलता मिल सके. इस उपलब्धि पर संस्थान में हर्ष का माहौल है.