ब्यूरो चीफ़ सोनभद्र। समाज जागरण
सोनभद्र। उत्तरप्रदेश के सीतापुर में गत 8 मार्च को पत्रकार राघवेंद वाजपेई की सर – ए – राह गोली मारकर हुई हत्या की घटना से पूरे सूबे के पत्रकार आक्रोशित हैं। अराजक तत्वों द्वारा लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हो रही वारदातों की घटना के दृष्टिगत ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने पूरे प्रदेश में 17 मार्च को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है। प्रत्येक जिले के जिलाध्यक्ष संग एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों व साधारण सभा के सदस्यों के साथ जिलाधिकारी को पत्रक ज्ञापन दिया जाना है।
इसके आलोक में सोनभद्र जिला मुख्यालय पर जिला इकाई ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की ओर से पत्रकारों की सुरक्षा एवं सीतापुर हत्याकांड के आरोपियों पर कार्रवाई हेतु ज्ञापन 17 मार्च को जिलाधिकारी को देने का निर्णय लिया गया है।
ग्रामीणों पत्रकार एसोसिएशन जिलाध्यक्ष डॉ.परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव ने बताया कि 17 मार्च को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला कार्यालय बढ़ौली चौराहा बिल्डिंग द्वितीय तल (चौराहे की पूरब पटरी) इंडिया टीवी के संयुक्त कार्यालय पर पहुँच कर ज्ञापन देने हेतु जिलाधिकारी कार्यालय कूच किया जाएगा।