सभापति दामोदर कांत ने विश्व शौचालय दिवस पर ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन शेड निर्माण का किया उद्घाटन

सभापति दामोदर कांत ने विश्व शौचालय दिवस पर ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन शेड निर्माण का किया उद्घाटन

समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

 

मस्तुरी ।विश्व शौचालय दिवस (World Toilet Day) हर साल पूरे देश में 19 नवंबर को मनाया जाता है विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत हिर्री मे ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन शेड निर्माण का सभापति दामोदर कांत द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया सभापति कांत ने कहा शौचालय न सिर्फ हमारे जीवन को बचाने का काम करते हैं। बल्कि कई तरह की बीमारियों के फैलने से भी रोकने में मदद करते हैं। खुले में शौच कई बीमारियों को न्योता देता है। इसलिए विश्व शौचालय दिवस वैश्विक स्वच्छता संकट से निपटने के लिए प्रेरित करने वाला एक महत्वपूर्ण दिवस है। इस अवसर में सरपंच गोविंद राम केवट, सचिव योगेश ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश पटेल, अश्वनी साहू, पुष्प लाल पटेल एवं बड़ी संख्या मे गांव के सम्मानिय वरिष्ठ जन उपस्थित रहे ।