
समाज जागरण
संवाददाता समाज जागरण
बहेडी।
नगर के मुंडिया रोड पर अतिक्रमण होने से आए दिन जाम के हालात बन जाते हैं। राहगीरों, वाहन चालकों को मिनटों का सफर घंटों में तय करना पड़ता है। यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। सड़कों पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करने और यातायात पुलिस की अनदेखी के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाजार के हालत इतने खराब है कि चौड़ी सड़क अब सिकुडकर आधी हो गयी है अतिक्रमण हटाने को लेकर मोहल्ले वासियो ने एसडीएम को लिखित शिकायत दी। शिकायत में कहा कि बहेड़ी कस्वे से मुंडिया जाने वाला मार्ग नगर पालिका में करीब 18 फिट चौड़ा है लेकिन लोगो ने सड़क के दोनों तरफ अपने मकान बड़ा लिए है जिससे रोड छोटा होकर 8 फिट रह गया है और रोड छोटा होने से रोज जाम की स्थिति पैदा होती है।