आदिशक्ति माँ दुर्गा धाम देवनाथपुर ,हरहुआ में सहस्र चंडी दिव्य महायज्ञ उत्सव 8नवम्बर से शुरू।

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।
ओम श्री आदिशक्ति मां दुर्गा धाम देवनाथपुर हरहुआ काशी वाराणसी के प्रांगण में जगत एवं राष्ट्र कल्याण के हेतु सनातनी हिंदू जन जागरण हेतु सहस्त्र चंडी दिव्य महायज्ञ अनुष्ठान का आयोजन साधु संत महात्माओं के आशीर्वाद से महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री खाटू श्याम जी बावड़ी धाम शंकर राजस्थान के सानिध्य में 8 नवम्बर से 16 नवम्बर तक चलेगा।17 नवम्बर को ‘सवालाखी महाभण्डारा भोजन प्रसाद चलेगा।
8नवम्बर को भव्य अति भव्य “1100 कलश यात्रा देवनाथपुर से गड़वा ,काजीसराय, सातो महुआ ,गोकुलपुर बेरवा, पांचो शिवाला से रामेश्वर पहुँच वरुणा नदी से जल भरकर पंचकोशी मार्ग हरहुआ चौराहा ,बाजार व वाजिदपुर रिंगरोड होते देवनाथपुर मन्दिर पहुंचेगी।
व्यासपीठ में प्रेममूर्ति श्री नीरजानन्द शास्त्री जी (कथा वाचक) देवी भागवत एवं शिवपुराण कथा, मानस मयूरी शालिनी त्रिपाठी (कथा वाचक) श्री रामचरित मानस पाठ कथा, अखिलेश मणि शांडिल्य अंतरराष्ट्रीय कथावाचक शामिल होंगे। वहीँ यज्ञाचार्य डॉ0 सन्तोष कुमार तिवारी,डॉ0 रितेश कुमार उपाध्याय ,महंत तारा शंकर पाठक शीतला मन्दिर धाम अदलपुरा, महंत शरवेशानन्द महाराज के देखरेख में दिव्य अनुष्ठान कार्यक्रम सम्पादित होंगे। मंच का संचालन कथा वाचक श्री श्री मानस मयंक होंगे।
दिव्य अनुष्ठान कार्यक्रम के संयोजक धर्मराज सिंह राजपूत ‘बच्चा सिंह देवनाथपुर ,हरहुआ के अनुसार ॐ श्री आदिशक्ति माँ दुर्गा धाम सेवाभावी चेरिटेबल ट्रस्ट ,दुर्गा धाम परिवार देवनाथपुर व आस पास के सभी सनातनी गाँव वासी ,काशी परिक्षेत्र के सभी सनातन धर्मप्रेमी इसके सहयोगी हैं।
नित्यप्रति सुबह व दोपहर शाम की कथा निर्धारित समय से सम्पादित होंगे।इस यज्ञ व अनुष्ठान में शामिल होकर दर्शन, कथा श्रवण ,यज्ञ में सभी लोग आकर धन्य हों।

Leave a Reply