सेल की एसईएसबीएफ अब केंद्रीय संस्थानों में करेगी निवेश

सुनील कुमार गुप्ता, अनुमंडल संवाददाता जगन्नाथपुर दैनिक समाज जागरण

गुवा 28फरवरी 2023सेल इम्प्लाइ सुपर एन्युएशन बेनीफिशिएशन फंड (एसईएसबीएफ) की विशेष बैठक कोलकत्ता में 27 फरवरी को राउरकेला स्टील प्लांट के ईडी पीएंडए पीके सतपथी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एसईएसबीएफ ने अडानी केस से सबक लिया है। देश के मौजूदा हालात को देखते हुए एसईएसबीएफ ने कठोर फैसला लिया है। बैठक में तय किया गया है कि कर्मचारियों और अधिकारियों के पैसे को सुरक्षित रखने की गारंटी तय की जाए। अब कहीं भी ऐसी जगह, निवेश नहीं किया जाएगा, जहां नुकसान होने का खतरा रहे।सेल कार्मिकों के करोड़ों रुपए को सुरक्षित करने के लिए तय किया गया है कि नेशनल हाइवे में 8 करोड़ रुपए इंवेस्ट किया जाएगा।साथ ही राज्य सरकार और म्यूनिसिपल कारपोरेशन, नगर निगमों में कोई पैसा इंवेस्ट नहीं किया जाएगा। इसकी आधिकारिक घोषणा भी अगली मीटिंग में की जा सकती है। ट्रस्ट के सदस्यों ने यह बात स्पष्ट कर दिया है कि अधिकतम रिटर्न देने वालों से खतरा भी अधिक है। इसलिए निवेश को लेकर अब खासा सावधानी बरतनी है, ताकि अधिक रिटर्न के चक्कर में नुकसान न उठाना पड़ जाए। एसईएसबीएफ ने वित्त वर्ष 2020-21 में 8.75 प्रतिशत की दर से कर्मचारियों और अधिकारियों को जमा राशि पर ब्याज दिया। इसी तरह 2021-22 के वित्तीय वर्ष में 8.65 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया गया। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 का ब्याज दर 8.3 प्रतिशत हैं। अब देखना यह है कि आगे ब्याज दर घटती है या बढ़ती है। ब्याज दर मार्केट पर निर्भर होता है। वहीं, सदस्यों का कहना है कि ईपीएफओ आदि की तुलना में एसईएसबीएफ अधिक ब्याज दर दे रहा है। इसलिए सेल कार्मिकों को यहीं फायदा है। एसईएसबीएफ की पिछली बैठक साल 2019 में हुई थी। कोरोना काल की वजह से बैठकों पर विराम लग गया था। लंबे इंतजार के बाद अब बैठकों का दौर शुरू हुआ है। सोमवार सुबह 11.30 बजे से 81वीं मैनेजिंग ट्रस्टी की मीटिंग हुई। इसके बाद 45वीं बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक हुई है। इस ट्रस्ट में 2 हजार तीन सौ 11 करोड़ 74 हजार है। 20 फरवरी 2023 तक बांड में 451 करोड़ 70 लाख रुपए, गवर्नमेंट सिक्योरिटी में 1139 करोड़ 17 लाख 20 हजार, एसबीआई लाइफ में 669 करोड़ 9 लाख 69 हजार, इक्विटी में 51 करोड़ 50 लाख इन्वेस्ट है। इसमें 56 हजार 808 लोग ट्रस्ट में हैं। बैठक में बीएसपी के ईडी पीएंडए एम गद्रे, ईडी फाइनेंस एके पंडा, सेफी चेयरमैन एवं बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एन बंछोर, आरएसपी के अबकास मलिक, भिलाई एटक महासचिव विनोद कुमार सोनी, बीएसपी सीटू के उपाध्यक्ष वीएस रेड्डी, दुर्गापुर सीटू से सीमांतो चटर्जी, बोकारो इंटक से बीएन चौबे, एचएमएस के राजेंद्र सिंह, विश्वेश्वरैया स्टील प्लांट एसोसिएशन के अध्यक्ष जे. जगदीशा, एटक से उत्पल कुमार सिन्हा, रमेश चंद सेठी, बीएमएस प्रतिनिधि संतोष पंडा, रमेश मिश्रा, संजय प्रताप सिंह आदि शामिल हुए।