नही रहे संत पीटर स्कूल के निदेशक बाली बाग

पंकज कुमार पाठक,संवाददाता पदमा, दैनिक समाज जागरण

पदमा- प्रखंड के दाऊजी नगर अवस्थित संत पीटर स्कूल के निदेशक बाली बाग का निधन गुरुवार को कोलकाता में हो गया ।ज्ञात हो कि बाली बाग विगत लंबे समय से बीमार रह रहे थे,व इलाज़रत थे।उनके निधन से प्रखंड में शोक की लहर देखी जा रही है।प्रखंड के रोमी बंगला मे उन्होंने 2015 में किराये के मकान में संत पीटर्स स्कूल को संचालित किया था जिसे बाद में दाऊजी नगर जिहू में स्कूल का भवन बनाकर संचालित किया जाने लगा।वर्तमान में उनके द्वारा स्थापित विद्यालय में कक्षा नर्सरी से दसवीं कक्षा तक सी बी एस सी ई पाठ्यक्रम पर आधारित पढ़ाई होती है।बाली बाग के निधन पर प्रखंड झारखंड प्राइवेट स्कूल संगठन ने गहरा शोक जताया है।संगठन के प्रखंड अध्यक्ष राजन कुमार ने बाली बाग के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके जाने से प्रखंड के शिक्षा जगत को काफी नुकसान हुआ है।जिला परिषद सदस्य बसंत नारायण मेहता ने कहा कि दिवंगत बाली बाग अच्छे सरल व्यक्ति थे भगवान इनके परिवार को ऐसे दुःख की घड़ी में साहस का संचार करे।वरिष्ठ भाजपा नेता नारायण यादव, अजय मेहता ,उपेन्द्र पाठक सहित कई अन्य लोगों ने इनके असमय काल कवलित होने पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। इसके अलावे झारखंड प्राइवेट स्कूल संगठन के सुनील सिन्हा, शिव शंकर तिवारी,अमरदीप ओझा,मनीष पाठक कौसर अली,अर्जुन शर्मा, उमाशंकर पांडेय सहित संगठन के कई अन्य सदस्यों ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है।

Leave a Reply