समाजसेवी रमेश भइया को उज्जैन के सेवाधाम में इकतीसवें मानवता सेवा सम्मान से नवाजा गया


*दैनिक समाज जागरण ब्यूरो अखिलेश सिंह*
हरदोई। “अंकित ग्राम” सेवाधाम आश्रम के परोक्ष समाजसेवी अंकित सुधीर गोयल के 38वें अवतरण दिवस पर आयोजित वर्षा मंगल महोत्सव के अवसर पर विश्व के जाने-माने अहिंसा, शांति और सद्भावना के अग्रदूत, अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक अंतरराष्ट्रीय आचार्य डाॅ. लोकेश मुनि जी महाराज के मुख्य आतिथ्य व विनोबा सेवा आश्रम, बरतार उत्तरप्रदेश के संस्थापक रमेश भइया के सारस्वत आतिथ्य में आयोजित विशिष्ट अतिथिगण मुकेश टटवाल, महापौर उज्जैन, विजय केवलिया, प्रांत कुटुम्ब प्रबोधन संयोजक, पद्मश्री प्रहलाद सिंह, टिपानिया, प्रसिद्ध कबीर भजन गायक, सुनील शर्मा संस्थापक कल्याणं करोति, मथुरा, ब्रजेश शर्मा, वरिष्ठ समाजसेविका,मथुरा, विनोद महेन्द्र कुमार बम, प्रसिद्ध गौसेवक, अश्विनी कुमार त्रिवेदी गुरूजी गुजरात की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर जैनाचार्य डाॅ. लोकेश मुनिजी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैंने पूरे विश्व का भ्रमण किया है किन्तु ‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम जैसी मानव सेवा में रत संस्था आज तक नही देखी। सम्पूर्ण आश्रम को देखा यहां निवास करने वालों से मुलाकात की मुझे सेवाधाम के लिए कोई उपमा या वर्णन नही मिल रहा है । उन्होंने कहा कि यदि मैं सेवाधाम न आता तो जीवन की एक बडी उपलब्धि से अपरिचित रहता।
समारोह के सारस्वत अतिथि विनोबा विचार प्रवाह
विनोबा सेवा आश्रम के संस्थापक तथा जमनालाल बजाज पुरुस्कार से सम्मानित संत रमेश भइया ने कहा कि विनोबाजी कहा करते थे कि सेवा करना हो तो केवल ‘ब अर्थात बच्चे, वृद्ध, विकलांग, बेरोजगार, विधवा की सेवा अत्यधिक महत्वपूर्ण है। इन सबकी सेवा का कार्य सेवाधाम में हो रहा है। उन्होंने इस अवसर पर बाबा विनोबा के द्वारा बताई गई त्रिमाता अर्थात जननी माता ,गोमाता, धरतीमाता के महत्व पर भी प्रकाश डाला।यहां तीनों माताओं की भी सेवा हो रही है। सेवाधाम आश्रम में 700 से ज्यादा कुष्ठ , एच आई वी पीड़ित,विक्षिप्त,परित्यक्त , निशक्त, 9 माह से लेकर 90 साल तक के सांवसियों की अद्भुत सेवा जिसे बाबा एलोपैथी ,आयुरपैथी,नेचुरोपैथी, होमियोपैथी से भी महत्वपूर्थ सिंपैथी की सेवा कहते थे। वह यहां हो रही है।
इस अवसर पर सेवाधाम आश्रम के संस्थापक सुधीर भाई गोयल ने प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत कपड़े की थैली प्रयोग करने का आव्हान किया। सेवाधाम आश्रम द्वारा निर्मित थैलियाँ भी वितरित की गई।

देश की अनेक वरिष्ठ विभूतियाँ हुई सम्मानित
वर्षा मंगल महोत्सव में पधारे आचार्य लोकेश मुनि को सेवाधाम शांति सद्भावना सम्मान एवं प्रख्यात समाजसेवी विनोबा विचार प्रवाह के सूत्रधार रमेश भइया को सेवाधाम मानवता सेवा सम्मान , विजय केवलिया प्रांत कुटुम्ब प्रबोधन संयोजक को सेवाधाम मालवा गौरव सम्मान, पद्मश्री प्रहलाद सिंह टिपानिया को सेवाधाम राष्ट्र गौरव सम्मान, सुनील शर्मा, संस्थापक कल्याणं करोति, मथुरा को सेवाधाम सेवा मित्र सम्मान, श्रीमती ब्रजेश शर्मा, वरिष्ठ समाज सेविका, को सेवाधाम सेवा गौरव सम्मान, विनोद महेन्द्र बम प्रसिद्ध गौसेवक को सेवाधाम गौ सेवा शिरोमणि सम्मान, अश्विनी कुमार त्रिवेदी, गुरूजी, गुजरात को सेवाधाम आध्यात्म गुरू सम्मान से सम्मानित किया। इस अवसर पर सूरत के प्राकृतिक चिकित्सक मूल चंद्र भालानी , बड़ौदा गुजरात से डा. प्रशांत दास श्री अजय चौधरी ,उत्तरप्रदेश के तंबाकू मुक्त लखनऊ अभियान से जुड़े पंकज मिश्रा , इंदौर से मूर्तिकार प्रकाश जी तथा उत्तराखंड के भाई प्रकाश पाटीदार ,इंदौर से माधव सेवा न्यास के प्रमुख श्री अमित भाई जोशी,श्री विनय भाई , राजस्थान से पधारे श्री किशन लड्ढा ,लखनऊ से प्रशांत भाई और शिवानी बहन , इंदौर टी सी एस से जुड़े विनीत भाई और राहुल भाई, कार्यक्रम के संयोजक श्री टिल्लन रिछारिया, वरिष्ठ पत्रकार, दिल्ली एवं संचालन लोकेश शर्मा, सीईओ सनातन टीवी, हरिद्वार ने किया।