*समाजवादी पार्टी सोनभद्र की मासिक बैठक, जिला कार्यालय पर संपन्न*

ब्यूरो चीफ़ विजय कुमार अग्रहरी। दैनिक समाज जागरण

सोनभद्र। आज दिनांक 7 मार्च 2025 को समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिला पार्टी कार्यालय सोनभद्र पर की गई जिसकी अध्यक्षता पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने किया एवं संचालन जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का पीडीए जन पंचायत अनवर चलता रहेगा । इसलिए समाजवादी पार्टी के एक-एक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि आप लोग अपने-अपने क्षेत्र में पीडीए जन पंचायत के माध्यम से जनता को जागरूक करने का काम करें।
बैठक को संबोधित करते हुए सांसद छोटेलाल सिंह खरवार ने कहा कि भाजपा पीडीए समुदाय को खत्म करना चाहती है । यह सरकार केवल पूंजीपतियों की सरकार है। इसे किसान नौजवान आदिवासी गरीब मजदूर के लोगों से कोई लेना देना नहीं है।
बैठक के अंत में 2 मिनट का शोक संवेदना व्यक्त किया गया और ईश्वर से प्रार्थना की गई की बालेश्वर यादव जी की आत्मा को शांति प्रदान करें एवं  इस दुख की घड़ी में उनके परिवार वालों को ईश्वर सहन की शक्ति प्रदान करें।
बैठक को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से जिला महासचिव मोहम्मद शईद कुरैशी, पूर्व जिला अध्यक्ष रविंद्र बहादुर सिंह पटेल, श्याम बिहारी यादव, संजय यादव, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार यादव, अनिल प्रधान, वेदमनी शुक्ला, राम प्यारे सिंह पटेल, डॉक्टर लोकपति सिंह पटेल, सुरेश यादव, अशोक पटेल, त्रिपुरारी गौड़, कौशल विन्द, प्रकाश यादव, शिवनारायण चौहान, भोलानाथ निषाद, राजेश विश्वकर्मा, सनी पटेल, बाबूलाल यादव, मन्नू पांडेय, महिला सभा जिला अध्यक्ष गीता गौर, राजेंद्र यादव, धर्मेंद्र मौर्य, प्रमोद यादव, राम लखन यादव, अजय, रवि कुमार गौड़ दीनानाथ अग्रवाल, दशरथ यादव, कुमारी मंदाकिनी पांडे, कुमारी निधि पांडे, पीयूष यादव, बिंदु यादव, पवन पटेल, सत्यम पांडे, फारूक अली जिलानी, कृपा शंकर चौहान, परशुराम यादव, मोहम्मद हफीज फुलील, सरदार पारब्रह्म सिंह के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।