सामुदायिक सौचालय में कई महीनों से लटकता रहा ताला



महिला टेक केयर का आया वेतन फिर भी नही मिला पैसा
दैनिक समाज जागरण
संडीला / अतरौली। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सांडा दाखिलौल में लटकता रहता है ताला ग्रामीणों ने बताया कि लगभग तीन से चार महीने से लटकता है ताला लाखो खर्च फिर भी सामुदायिक सौचालय के लाभ से वंचित है ग्रामीणों के नागरिक अब तो बरसात के मौसम में खुले में शौच करने में काफी दिक्कते बारिश में होंगी।ग्रामीणों की सुविधा के लिए लाखो खर्च करके बना सामुदायिक शौचालय का कोई लाभ नहीं मिल रहा।स्थिति यह है कि सामुदायिक शौचालय के दरवाजे के सामने गिट्टी मोरंग का अंबार लगा हुआ है ग्राम प्रधान के अंतर्गत टेक केयर के तौर पे समूह की महिलाओ को रखा हुआ था पांच महिलाओं ने किया ड्यूटी की फिर भी उनको अभी वेतन नही मिला तो महिलाओं ने आना बंद कर दिया महिलाओं ने बताया कि मैंने एक महीना सामुदायिक सौचालय में देखभाल किया लेकिन उसका कोई वेतन आज तक नही मिला।
महिलाओं ने बताया कि जांच करके उचित कार्यवाही की जाए और सामुदायिक सौचालय का ताला खुलवाया जाए जिससे ग्रामीणों को शौचालय का लाभ मिल सके
सामुदायिक सौचालय नेवादा बाजार व चौराहा से सटा हुआ है आम नागरिकों से लेकर बाजारो के दुकानदारों
को अब काफी दिक्कत होती है जो आपात स्थिति में खुले में शौच करने पर मजबूर हो रहे हैं।