स्वयं सहायता समूह की कलस्टर स्तर पर आयोजित वार्षिक आमसभा में उपस्थित हुए – संदीप सरकार।

छतरपुर :आजीविका महिला संकुल संगठन का वार्षिक आम सभा विस्तार कचनपुर पंचायत भवन के प्रांगण में किया गया।

समाज जागरण सवादाता दीपक कुमार प्रखंड छत्तरपुर

छत्तरपुर स्वयं सहायता समूह में जोड़ने के बाद महिलाओं में परिवर्तन देखा जा रहा है। तथा स्वयं सहायता समूह की दीदी छोटी छोटी ऋण पशुपालन कृषि व्यवसाय को बढ़ावा देकर आजीविका गतिविधि को तेज कर रहे है। और आत्मनिर्भर भारत बनने की सपना को साकार करने में सहयोग प्रदान कर रहे है यदि हर प्रखंड और कलस्टर स्तर पर अगरबत्ती मोमबत्ती कटपेंसिल रबड़ जैसे सामग्री को बनाने के लिए प्रशिक्षण देखकर समुचित व्यवस्था की जाए तो ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जा सकता है।और आने वाला समय में मैं इस पर निश्चित रूप से पहल करूंगा।
मौके पर कंचनपुर मुखिया सरस्वती देवी, Jslps प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, छतरपुर SBI शाखा प्रबंधक, JRGB लठेया शाखा प्रबंधक कालापहाड़ मुखिया पति प्रमोद कुमार यादव संकुल संगठन के अध्यक्ष मनीषा कुमारी, सचिव सुनीता देवी गीतांजलि देवी BAP नीलू देवी IPRP मीना कुमारी अर्चना कुमारी विक्की कुमार CC दीपक कुमार सहित सैकड़ो में स्वयं सहायता समूह की दीदीया उपस्थित रहे।

Leave a Reply