फारूक अंसारी
दैनिक समाज जागरण
धामपुर। ग्राम मिलक जहांगीराबाद पृथ्वीपुर बनवारी निवासी मोहम्मद असलूब की बिटिया सानिया ग़ज़ल ने सीबीएसई कक्षा 12 वीं 80 , 2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने स्कूल सारंग कान्वेंट का नाम रोशन किया साथ ही अपने मां बाप के सपनों को साकार किया । सानिया गजल कहती हैं की इस सफलता पर उसके परिवार और रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है पढ़ाई के मामले में सानिया गजल हमेशा एक्टिव रही है जबकि एक छोटे से गांव में पली-बढ़ी है लेकिन पढ़ाई के मामले में वह आगे बढ़ना चाहती हैं। उन्होंने कहा है कि अपनी सफलता के लिए अपने मम्मी पापा और भाई बहन रिश्तेदारों और स्कूल के अध्यापकगण को श्रेय दिया है।
सानिया गजल ने कहा है कि महान लक्ष्य के रास्ते पर सिर्फ खुद पर भरोसा रखें क्योंकि आपसे बेहतर उस पर चलना कोई नहीं जानता उन्होंने कहा है कि दिल लगाकर पढ़ें तभी आगे निकल पाएंगे हमें आईएएस पीसीएस डॉक्टर बनना है और अपने देश की खिदमत करनी है उन्होंने अपने स्कूल के जूनियर क्लास के सभी साथियों का शुक्रिया अदा किया । सानिया काजल को पत्रकारों ने भी बधाई दी उनके उज्जवल भविष्य की कामना की