
*
दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो चीफ उमाकांत साह की रिपोर्ट
चांदन/बांका/सुदूर गांव और कस्बों मे रहने वाली महिलाओं को खाना पकाने मे सुविधा दिलाने के उद्देश्य से स्वयंसेवी संस्था “क्विक एज “के सौजन्य से प्रखंड मुख्यालय स्थित चांदन पंचायत सरकार भवन में गुरुवार 29 सितंबर को 450 धुआं रहित लकड़ी चुल्हा का निशुल्क वितरण किया गया । इस दौरान गरीबी रेखा के नीचे गुजर-बसर करने वाले महिलाओं ने कतारबद्ध होकर लकड़ी चुल्हा को प्राप्त किया। संस्था की ओर चुल्हा वितरण कर्ता मंटू गुप्ता ने बताया कि गांव और कस्बे में रहने वाले लोगों की स्थिति और उसकी परेशानियों को देखते हुए संस्था यह अभियान चला रही है |
इस चूल्हे के उपयोग से महिलाओं को सुविधा मिलेगी और कम लकड़ी में ही खाना पका सकेगी, जिससे पर्यावरण की भी रक्षा होगी। साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से गरीबों को उज्जवला योजना के तहत गैस चुल्हा की व्यवस्था की गयी है,परंतु महंगाई की मार से लोग त्राहिमाम है और सबों की पहुंच से दूर हो गयी है। ऐसी स्थिति मे लकड़ी का चूल्हा गरीब लोगों की जरूरत भी बन गयी है।
वितरण कर्ता मंटू गुप्ता ने बताया कि बांका जिला के सभी प्रखंडों के हर पंचायत में हर गरीब के घर तक लकड़ी का चुल्हा पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। ज्ञात हो कि लकड़ी चुल्हा इसके पूर्व दिनों में भी चांदन मुखिया के देखरेख में चुल्हा वितरण किया गया था। जहां अवैध तरीके से लोगों से वसूली करने की शिकायत सामने आई थी, जिसे ध्यान में रखते हुए वितरण कर्ता मंटू गुप्ता ने अपनी मौजूदगी में बड़े ही शांति वातावरण में वार्ड सदस्यों के मौजूदगी में लोगों के बीच निःशुल्क चुल्हा वितरण किया। बता दें कि संस्था द्वारा प्रदान की जा रही चुल्हा वितरण में क्षेत्र के जन-प्रतिनिधि मुखिया एवं वार्ड अपना-अपना नाम कमाने में लग गए हैं। जबकि उनके अधिकार से अलग योजना है।