संत मैथ्यूज हाई स्कूल राजगंज के छात्र – छात्राओं ने मनाया क्रिसमस डे


विद्यालय निर्देशक रविंद्र चंद्र दे, प्राचार्य राहुल कुमार दे ने बताया यीशु जन्म से जुड़े रोचक बातें।

दैनिक समाज जागरण। रामलाल मुर्मू संवाददाता बाघमारा।

धनबाद ( झारखंड ) 22 दिसंबर 2023 : बाघमारा प्रखंड के राजगंज पंचायत के संत मैथ्यूज हाई स्कूल राजगंज में 22 दिसंबर शुक्रवार को क्रिसमस डे मनाया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने आकर्षक संस्कृतिक कार्यक्रम से समा बांध दिया। देश की एकता और अखंडता का सुंदर उदाहरण देखने को मिला। बच्चो द्वारा प्रभु यीशु मसीह के जन्म से संबंधित संगीतमय चित्र भी प्रस्तुत किया गया, आर्शी कुमारी, प्रिंस राज, हिमांशु कुमार, रोशन चोरसिया। सैटा क्लोज के रूप में सजे छोटे – छोटे बच्चो चिराग एवं विद्यालय के शिक्षक माधव स्वर्णकार ने सभी का मन मोह लिया। विद्यालय के निर्देशक रविंद्र चंद्र दे एवं प्राचार्य राहुल कुमार दे सभी छात्र – छात्राओं को यीशु के जन्म से जुड़े कई रोचक प्रसंग बताए । विद्यालय में विशाल क्रिसमस ट्री सजाया गया । अनिरुद्ध एवं सृष्टिधर बाउरी ने सभी को जाती धर्म से ऊपर उठकर देश प्रेम और सभी धर्मो को एक समान आदर और मान सम्मान देने का संदेश दिया। इस मौके समस्त शिक्षक – शिक्षिकाओं ने बच्चों को टॉफी आदि का वितरण कर क्रिसमस की बधाई दी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिरुद्ध तिवारी, सृष्टिधर, राज लक्ष्मी, मंजू, दिलीप बाउरी , आनंद प्रताप, प्रभात, अंजली, रूमा, पिंकी, पूजा, स्कूल केबिनेट सदस्य प्रिंस राज, राहुल , पलक कुमारी, रवि कुमार मंडल, मनीष यादव, सहित अन्य का विशेष योगदान रहा है। साथ ही प्राचार्य राहुल कुमार दे ने सभी बच्चो को अच्छी शिक्षा एवं स्वास्थ्य, क्रिसमस की शुभकामनाएं दी ।