संत रामपाल जी का उद्देश्य है कि सभी मानव, एक सर्वोच्च ईश्वर कबीर जी की पूजा करें*


कमल सिंह लोधा
दैनिक समाज जागरण

जोधपुर के बालसमंद , मंडोर में दिनांक 14 मई 2023 को एक दिवसीय संत रामपाल जी महाराज जी का सत्संग संपन्न हुआ इस सत्संग में LED के माध्यम से संत रामपाल जी महाराज जी ने समाज में फैली बुराइयों का खंडन किया। संत रामपाल जी महाराज ने मानव के सभी पक्षों का विवेचन किया, सही जीवन जीने के आदर्शों को सिखाया। संत रामपाल जी का उद्देश्य है कि सभी मानव, एक सर्वोच्च ईश्वर कबीर जी की पूजा करें और अपने मूल निवास सतलोक में वापस लौटकर पूर्ण ब्रह्म कबीर परमेश्वर की शरण ग्रहण करें।

संत रामपाल जी महाराज जी अपने सत्संग के माध्यम से आध्यात्मिक मार्ग में फैले पाखंडवाद को समाप्त कर सभी प्रमाणित धर्मग्रंथों की तुलनात्मक समीक्षा करके शास्त्रानुकूल भक्ति जन सधारण तक पहुंचाना, समाज में व्याप्त कुरीतियों का समूल नाश करना, दहेज प्रथा, मुत्युभोज, भ्रूण हत्या, छुआछूत, रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचार आदि से मुक्त समाज का निर्माण करना है

साथ ही संत रामपाल जी महाराज जी का उद्देश्य नशा मुक्त भारत बनाना, समाज में मानव धर्म का प्रचार, भ्रूण हत्या पूर्ण रूप से बंद करना, छुआ-छूत रहित समाज का निर्माण, समाज से पाखंडवाद को खत्म करना
भ्रष्टाचार मुक्त समाज का निर्माण करना, समाज से जाति-पाति के भेद को मिटाना
समाज से हर प्रकार के नशे को दुर करना, समाज में शांति व भाईचारा स्थापित करना
विश्व को सतभक्ति देकर मोक्ष प्रदान करना, युवाओं में नैतिक और आध्यात्मिक जागृति लाना, समाज से दहेज रूपी कुरीति को जड़ से खत्म करना
सामाजिक बुराईयों को समाप्त करके स्वच्छ समाज तैयार करना, समस्त धार्मिक ग्रंथों के प्रमाण के आधार पर शास्त्र अनुकूल साधना समाज को देना है।
आध्यात्मिक मार्ग में फैले पाखंडवाद को समाप्त कर सभी प्रमाणित धर्मग्रंथों की तुलनात्मक समीक्षा करके शास्त्रानुकूल भक्ति जन सधारण तक पहुंचाना सतगुरु जी का महत्वपूर्ण कदम है। जन जन में सतज्ञान का उपदेश फैलने से सतगुरु की असीम कृपा से भारत शीघ्र सोने की चिड़िया बनेगा और विश्वगुरु के खोए सम्मान को अर्जित करेगा।