संताली साहित्यकारों को कवि शारदा प्रसाद किस्कू स्मृति पुरस्कार

दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि गण



बिभूति भूषण भद्र : दैनिक समाज जागरण: झाड़ग्राम पश्चिम बंगाल

झाड़ग्राम जिला कल्याण दफ्तर द्वारा स्थानीय देवेंद्र मोहन हॉल मे कवि शारदा प्रसाद किस्कू स्मृति पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि स्वयं सहायता समूह एवं स्वरोजगार ( स्वतंत्र प्रभार ) व वन मंत्री बीरबाहा हांसदा संसदीय कार्य मंत्री संध्या रानी टुडू पश्चिम बंगाल आदिवासी कल्याण व शिक्षा पर्षद के अध्यक्ष रोबिन टुडू जिला परिषद अध्यक्ष माधवी विश्वास नगरपालिका अध्यक्ष कविता घोष आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर संताली भाषा एवं साहित्य में विशेष योगदान हेतु जंगलमहल के 4 साहित्यकारों को पुरस्कार प्रदान किया गया। जिसमें पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत सालबोनी थाना के नारायणपुर गांव की शिक्षिका सुचित्रा हांसदा बांकुड़ा के आदित्य कुमार मांडी व गौरचंद्र मुर्मू तथा पुरुलिया के सुचाँद हांसदा शामिल हैं प्रत्येक को प्रमाण पत्र व एक लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला अधिकारी सुनील अग्रवाल समेत जिले के तमाम वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित थे।