हरहुआ ब्लाक मे भारतरत्न सरदार पटेल की जयंती मनाई गई
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।
स्थानीय विकास खंड मुख्यालय पर स्वतन्त्रता सेनानी,दूरदर्शी सरदार पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस ‘रन फार यूनिटी’ समारोह के साथ मनाई गई।
ज्वाइंट बीडीओ बद्रीप्रसाद वर्मा ने परिसर मे स्थापित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत की।
समारोह मे ज्वाइंटबीडीओ बद्री प्रसाद वर्मा ने कहा कि सरदार पटेल भारत के एकीकरण के ध्वजवाहक थे।लौहपुरूष सशक्त और सक्षम भारत के दृढसंकल्पित शिल्पकार थे। लौह पुरुष पटेल न केवल एक स्वतन्त्रता सेनानी थे बल्कि एक दूरदर्शी नेता सहित समर्पित वकील भी रहे।
ग्राम पंचायत अधिकारी संघ वाराणसी के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश भारती ने कहा कि पटेल जी के 10 अनमोल विचार ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’, राष्ट्रहित में दृढ़ संकल्पित रहने के लिए सदैव प्रेरित करती रहेगी।
जिला महामंत्री प्रधान संघ मधुवन यादव ने कहा कि पटेल जी के आदर्श उच्च विचार देश मे अनेक धर्म, भाषाओं के बाद भी हमारी संस्कृति एक है आज भी प्रासंगिक है।
इस अवसर पर मुर्दहा प्रधान रविन्द्र यादव व औरा प्रधान प्रतिनिधि संजय कुमार ने कहा कि वल्लभभाई पटेल एक महापुरुष थे और आने वाली पीढिया उनकी हमेशा ऋणी रहेंगी।
राष्ट्रीय एकता दिवस पर ‘रन फार यूनिटी’ में ब्लाक के प्रधान ,बीडीसी, पंचायत सहायक, सफाई कर्मचारी व रोजगार सेवक सहित ब्लाक कर्मचारी शामिल रहे।
कार्यक्रम मे एडीओ सुनील पांडेय ,शैलेन्द्र सिंह,आंकिक रवीन्द्र यादव, सेक्रेटरी चंचल रेड्डी, जयप्रकाश भारती, सौरभ कुमारश्रीवास्तव,अभिलाष ,संजय कुमार ,तकनीकी सहायक ओमप्रकाश यादव ,कम्प्यूटर ऑपरेटर मुकेश विश्वकर्मा, राजकुमार यादव,संजय कुमार ,नागेश वर्मा सहित कई अन्य लोग शामिल रहे।