रूगुडीह पंचायत भवन में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित, सरकार की मुख्य उद्देश्य शिविर के माध्यम से अंतिम लोगों तक लाभ पहुंचाना-देवगम

उमाकांत दैनिक समाज जागरण संवाददाता
खरसावां
कुचाई प्रखंड क्षेत्र के रुगडीह पंचायत भवन परिसर में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित की गई। शिविर का विधिवत उद्घाटन प्रखंड प्रमुख गुड्डी देवी प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम पंसस सोनामनी मुंडा प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मुंडा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। जिसमें सरकारी विभागों द्वारा कई स्टाॅल लगाकर ग्रामीणों की समस्या को दूर करने का प्रयास किया गया है। वही ग्रामीणों की समस्याओं से सीधे तौर पर रूबरू हुए साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत परिसंपत्तियों का वितरण किया। मौके पर प्रखंड प्रमुख गुड्डी देवी ने कहा कि राज्य सरकार विषेश कर सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लाभुकों को योजनाओं से जोड़ने के लिए विभिन्न प्रकार की शिविर आयोजित कर रही है ताकि सरकारी लाभ से कोई बंचित ना रहें। वहीं बीडीओ साधुचरण देवगम ने कहा कि राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य शिविर के माध्यम से अंतिम लोगों तक योजना की लाभ पहुंचे। साथ ही वंचित लाभुकों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रखंड तक पहुंच नहीं पाने वाले वैसे लाभुक को पंचायत स्तर पर केंप लगाकर सरकारी लाभ से जोड़ने का काम कर रही है। ताकि अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी लाभ मिल सके।मौके पर बीटीएम राजेश कुमार पूर्व मुखिया प्रतिमा देवी प्रखंड लिपिक सुनिता सिंह कनिय अभियंता सुमित कवि प्रशांत सिन्हा जैनेंद्र कुमार पंकज कुंभकार रागिनी टोपनो बीना बांकिरा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply