रंजीत तिवारी रामेश्वर। वाराणसी क्षेत्र पंचायत सेवापुरी के आदर्श रूप में विकसित हो रहे ग्राम पंचायत जगापट्टी में बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जन चौपाल लगाया गया। जन चौपाल में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में उपस्थित अधिकारियों ने ग्रामीणों को बखूबी जानकारी दी गयी।चौपाल का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य ने मां सरस्वती के तैल पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार गांव के विकास के लिए तमाम जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं जो जनता हित में है। उस योजनाओं को जनता तक पहुंचने के लिए हम सभी जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य बनता है। गांव के विकास के लिए हम सभी के ग्राम प्रधान जी सभी योजनाओं का लाभ आप सभी तक पहुंचायेगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि योजना का लाभ लेने में कहीं भी कोई दिक्कत हो तो आप ग्राम प्रधान जी से संपर्क कर उस योजना का लाभ ले सकते हैं।
चौपाल की अध्यक्षता करते हुए ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह यादव ने कहा कि संत की साधना जब मूर्त रूप लेती है तो एक धाम बनता है। जिस तरह से जनता ने मुझ जो विश्वास जताया उस पर खरे उतरकर गांव के चतुर्दिक विकास के लिए कटिबद्ध है।साथ ही जनता के प्रति आभार प्रकट किया।ग्राम प्रधान घनश्याम के द्वारा आये हुए सभी अतिथियों का बुके व माल्यार्पण कर अंगवस्तम देते हुए सम्मानित किया। चौपाल में गांवो में उत्कृष्ट कार्य करने पर ग्राम प्रधान को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
चौपाल में स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग, जल निगम , सिंचाई, बाल पुष्टाहार,खाद्य रसद, उज्ज्वला योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन , समाज कल्याण, पंचायती राज विभाग सहित विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर ग्रामीणों को जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया। साथ ही उनके साथ हो रही समस्याओं का समाधान भी किया गया। जन चौपाल में ग्राम पंचायत अधिकारी श्याम नारायण ने बताया कि सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों को जानकारी देते हुए गोद भराई एवं अन्नप्राशन का भी कार्यक्रम कराया गया।
चौपाल में भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, मंडल अध्यक्ष यतीश तिवारी, महामंत्री अरुण तिवारी, मंडल अध्यक्ष विपिन पांडेय , धर्मेंद्र कुमार कनौजिया, जितेंद्र जायसवाल, सुनील यादव, त्रिभुवन मौर्य, जेपी यादव, सुशीला देवी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।फोटो

