नजीबाबाद: सरकारी डॉक्टर का दारु के नशे में उत्पात।



दारू के नशे में धुत होकर डॉक्टर का महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने का भी आरोप है।

नजीबाबाद दैनिक समाज जागरण नसीम उस्मानी


नजीबाबाद। बड़ी खबर आ हे जनपद बिजनौर के नजीबाबाद सीएससी समयपुर से जहां एक सरकारी डॉक्टर द्वारा दारू के नशे बेड पर लेटा वे पास में बोतल रखी है।
जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि पिछले एक माह पूर्व स्वास्थ्य विभाग द्वारा डॉक्टरों के बड़े पैमाने पर तबादले किए गए थे।इसी क्रम में बरेली से डॉक्टर गोपाल वर्मा को नजीबाबाद की सीएचसी समीपुर में भेजा गया था। अस्पताल कर्मियों की मानें तो डॉक्टर जॉइनिंग के बाद अवकाश पर चला गया था।बताया जाता है कि जो शुक्रवार को अपने साथियों के साथ अस्पताल में वापस आया । नवनियुक्त डॉक्टर आते ही चिकित्सा अधीक्षक के कमरे में बैठकर दारु पीने लगा और नशे में ही सोफे पर लेट गया।कर्मचारियों का कहना है कि किसी तरह पहले दिन तो कर्मचारियो ने मामला दबा लिया लेकिन आरोप है कि अगले दिन फिर से डॉक्टर नशे में धुत होकर डीपीएमयू यूनिट में पहुंच गया।जहां पर महिला कर्मचारियों मोनिका, नीतू,के साथ अभद्र व्यवहार किया गया यह आरोप लगाया जा रहा है। डॉक्टर की हरकत से परेशान महिला कर्मचारियों ने सुरक्षित वातावरण ना होने तक काम करने से इंकार कर दिया।अस्पताल में हंगामा बढ़ता देख अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोग भी पहुंच गए जिन्होंने महिला कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करने पर डॉक्टर की जमकर क्लास लगाई।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने डॉक्टर को ना हटाने पर सीएमओ ऑफिस में ही धरने का ऐलान किया है। इस मामले में समीपुर सीएससी डॉक्टर जुबैर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी कहना है कि अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है