पहली बार सरकारी स्कूल के नोनिहालो का प्रश्न पत्र वाट्स पर । इस दुर्दशा का जिम्मेदार कौन?

राहुल कुमार गुप्ता, संवाददाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण।

जी हाँ चोकीय मत ये है हमारा स्मार्ट झारखंड का स्मार्ट परीक्षा का गुपचुप तरीका। बता दे की सरकारी स्कूलों मे अर्धवार्षिक परीक्षा 16 दिसंबर से हो रहा है, जिसका प्रश्न पत्र शिक्षकों के मोबाइल पर भेज दिया जा रहा है आप समझ सकते हैं शिक्षक  कैसे परीक्षा लेते होंगे !
सवाल यह है की विभाग और सरकार आखिर चाहती क्या है?  क्या  इसमें कोई बड़ी साजिस तो नही रची जा रही है? ताकि इस तरह के कुव्यवस्था को देख निजी विद्यालय फले फुले !