सरस्वती शिशु मंदिर मस्तूरी के भैया, बहनों ने क्षेत्रस्तरीय संस्कृति महोत्सव मे भाग लेकर मस्तुरी क्षेत्र का किया नाम रोशन



समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

मस्तुरी। सरस्वती शिशु मंदिर मस्तूरी से 4 बहने क्षेत्रस्तरीय संस्कृति महोत्सव ग्वालियर में सम्मिलित हुए जिसमें बहिन स्वेता मधुकर कक्षा दशम की निबंध में प्रथम स्थान अर्जित की। वही क्षेत्रीय एथलेटिक्स में 2भैया, बहने सतना में सम्मिलित हुए, जिसमें भैया सौरभ कुर्रे कक्षा द्वादश गोला फेक में तृतीय स्थान अर्जित किये। उपरोक्त सभी भैया /बहनों को विद्यालय के सम्मानीय अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह चंदेल एवं व्यवस्थापक दिनेश कुमार सराफ मोमेंटो प्रदान कर बधाइयाँ एवं शुभाशीष प्रदान कियें , इस गरिमामई कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त आचार्य सम्मिलित होकर भैया /बहिनों को बधाइयाँ दी आगामी भी ऐसे क्षेत्र स्तरीय खेल एवं प्रतियोगिता मे भाग लेकर मस्तुरी क्षेत्र का नाम रोशन करें ।