
कमल सिंह लोधा
दैनिक समाज जागरण
बारां – किराड धर्मशाला सीताबाड़ी कस्बा केलवाड़ा तहसील शाहाबाद जिला बारां में बुधवार को संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों ने विशाल सत्संग समागम का आयोजन किया गया | यह कार्यक्रम एलईडी टीवी के द्वारा किया गया | बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामों से श्रद्धालु सत्संग सुनने के लिए पहुंचे | सत्संग कार्यक्रम सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया गया | कहते हैं गुरु बनाना जीवन में महत्वपूर्ण है | क्यो कि गुरु ही है जीवन में जो हमें परमात्मा से मिला सकता है तथा जन्म- मरण का रोग समाप्त करते है | सत्संग कार्यक्रम के जरिए लोगों ने नशा को समाज से दूर करने का संकल्प लिया | नशा मुक्त और दहेज मुक्त समाज बनाने के लिए जोर दिया है
संत रामपाल जी महाराज ने सत्संग में बताया है कि यदि आप बिना गुरु बनाए भक्ति, दान, यज्ञ, हवन करते हो तो उससे आपको कोई लाभ नहीं होगा तथा न कल्याण हो सकता है। संत जी अपनी वाणी बताते है:- गुरु बिन हवन यज्ञ जो करही, मिथ्या जाए कबहु न फरही। इसलिए गुरु बनाना जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि बिना गुरू बनाएं कितनी भी साधना करो कोई लाभ नहीं होगा | संत रामपाल जी महाराज के सतसंग में जीने की राह, ज्ञान गंगा, गीता तेरा ज्ञान अमृत आदि पुस्तकों की स्टॉल लगाकर प्रचार-प्रसार किया गया |सत्संग से प्रेरित होकर कई श्रद्धालुओं ने नाम दीक्षा ग्रहण की |
जिला सेवादार राजेंद्र दास ने बताया है कि एलईडी टीवी के माध्यम से सत्संग करने का उद्देश्य है कि समाज में फैल रही बुराइयां जैसे नशा, चोरी, रिश्वतखोरी, दहेज- प्रथा, भ्रूण हत्या जैसे हो रहे अपराध को रोक लगाया जा सके | सेवा में उपस्थित सेवादार तेज प्रकाश दास, शमशुदास, रतनदास, विशालदास, दुर्गाशंकर दास, विक्रमदास, तेजपालदास, राजेंद्रदास, पप्पूदास, छोटू दास, ईश्वरदास बहुत से भगत सेवा करते हुए नजर आए|