सांवरिया मैरिज गार्डन में विशाल सत्संग संपन्न नशा,दहेज-प्रथा जैसी बुराइयों को दूर रहने का दिया संदेश*

कमल सिंह लोधा दैनिक समाज जागरण

बारां – संत रामपाल जी महाराज ने अनुयायियों ने सांवरिया मैरिज गार्डन में विशाल सत्संग आयोजन किया गया | एलइडी टीवी के माध्यम से संत रामपाल जी महाराज के मंगल प्रवचनो दिखाया गया | आसपास के ग्रामों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन प्रवचन सुनने के लिए पहुंचे | यह कार्यक्रम रविवार को दोपहर 10 बजे से 4 बजे तक किया गया |

संत रामपाल जी महाराज ने सत्संग में बताया हे कि कबीर साहेब जी कहते हैं दुःख में सुमिरन सब करे, सुख में करे न कोय । जो सुख में सुमिरन करे, तो दुःख काहे को होय । अर्थात दुःख में हर इंसान ईश्वर को याद करता है लेकिन सुख में सब ईश्वर को भूल जाते हैं। अगर सुख में भी ईश्वर को याद करो तो दुःख कभी आएगा ही नहीं। सत्संग में बताया सृष्टि रचना कैसे हुई ? पूर्ण संत की क्या पहचान होती है ? हमारा जन्म-मरण क्यों होता है ? पूर्ण परमात्मा कौन है ? कहां रहता है ? किसने देखा है ? इन सभी प्रश्नों की जानकारी शास्त्रों से प्रमाणित करके बताई गईं | आपको बता दें संत रामपाल जी महाराज जी अपने सत्संगों में शास्त्र अनुकुल भक्ति साधना बताते हैं, जिसके लिये वे समस्त धर्मों की पवित्र आध्यात्मिक पुस्तकों में छिपे गूढ़ रहस्यों को उजागर कर रहे हैं। संत जी के प्रवचनों को सुनकर सैंकड़ों लोग प्रेरित हुए और सर्व बुराई त्यागकर कई व्यक्तियों ने नामदीक्षा ग्रहण की, सत्संग में आध्यात्मिक पुस्तक गीता तेरा ज्ञान अमृत, जीने की राह, ज्ञान गंगा पुस्तक का प्रचार भी किया गया।

जिला कोऑर्डिनेटर राजेंद्र दास, मीडिया सेवादार कमल दास और तहसील सेवादार श्यामलाल दास ने बताया है कि संत रामपाल जी महाराज का एलइडी टीवी के द्वारा सत्संग करने का उद्देश्य समाज में फैल रही बुराइयां रिश्वतखोरी, नशा, दहेज-प्रथा कई प्रकार की बुराइयां से युवाओं को बचाना है