संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने बीडीओ को सौपा ज्ञापन



दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता प्रखं ड नबीनगर(औरंगाबाद)

नबीनगर(बिहार)संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा बिहार के प्रखंड ईकाई नबीनगर के शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा नबीनगर के बीडीओ देवानंद कुमार सिंह के कार्यालय कक्ष में मिलकर बिहार के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में शिक्षकों ने नयी शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2023 को वापस लेने,कार्यरत नियोजित शिक्षकों, पुस्तकालयाध्यक्ष,शारिरिक शिक्षकों तथा शिक्षा अनुदेशकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग की गयी है।शिक्षकों ने बताया कि चुनाव के दौरान उपमुख्यमंत्री माननीय तेजस्वी यादव ने शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने और समान काम बदले समान वेतन देने और पुरानी पेंशन लागू करने का वादा किया था किंतु इस नयी नियमावली से कार्यरत नियोजित शिक्षकों में रोष व्याप्त है। शिक्षकों ने कहा कि नयी नियमावली में कार्यरत नियोजित शिक्षक राज्यकर्मी का दर्जा पाने के लिये बीपीएससी की परीक्षा में सफल होने पर ही राज्यकर्मी बन पाएंगे। ज्ञापन में रोष प्रकट करते हुये कहा गया कि यदि शिक्षको की मांगे नही मानी गयी तो चारणवद्ध आंदोलन किया जायेगा जिसकी सारी जवाबदेही सरकार की होगी।इस अवसर पर उपेंद्र कुमार सिंह,राजकुमार सिंह,अभय कुमार,मो इकबाल खान,राजेश कुमार सिंह,शत्रुघ्न
कुमार,रामप्रवेश राम सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।