अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के पात्र छात्रों को राज्य सरकार द्वारा निर्गत फ्रीशिप कार्ड के आधार पर निःशुल्क प्रवेश का कड़ाई से अनुपालन करें-जिलाधिकारी

समाज जागरण

विश्व नाथ त्रिपाठी
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत (कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं सहित) राज्य सरकार द्वारा निर्गत फ्रीशिप कार्ड के आधार पर निःशुल्क प्रवेश के सम्बन्ध में राजकीय व अनुदानित शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य/प्रधानाचार्यो की बैठक विकास भवन सभागार कक्ष में 11 जुलाई को सम्पन्न हुई थी जिसमें जिलाधिकारी द्वारा शैक्षिक सत्र वित्तीय वर्ष 2024-25 में राजकीय व अनुदानित शिक्षण संस्थानों में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पात्र छात्रों को राज्य सरकार द्वारा निर्गत फ्रीशिप कार्ड के आधार पर निःशुल्क प्रवेश के सम्बन्ध में शासन द्वारा जारी शासनादेश के सम्बन्ध में कड़ाई से अनुपालन किये जाने हेतु बैठक में उपस्थित समस्त राजकीय व अनुदानित शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य एवं प्रधानाचार्यो को निर्देशित किया गया था एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्य द्वारा शासनादेश में वर्णित व्यवस्था के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी थी।