स्कूलों के 100 मीटर के आसपास ना बेचे जाएं तंबाकू गुटखा…… मुख्य विकास अधिकारी*

*सभी विभागाध्यक्ष अपने अपने कार्यालय के बाहर धूम्रपान, तंबाकू निषेध का लगाएं बोर्ड…… मुख्य विकास अधिकारी*

*


*31 मई से 30 जून तक चलाया जाएगा तंबाकू नियंत्रण अभियान……. मुख्य विकास अधिकारी*
दैनिक समाज जागरण
सुनील राघव (बहजोई)। कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी। गौरतलब है कि हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। जनपद में 31 मई से 30 जून तक तंबाकू निषेध अभियान चलाया जाएगा। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि इस अभियान के अंतर्गत निम्न गतिविधियां प्रस्तावित हैं। जैसे कि सभी स्वास्थ्य इकाइयों एवं शैक्षिक संस्थानों सरकारी कार्यालयों इत्यादि के आसपास एवं परिसर में धूम्रपान निषेध की चेतावनी प्रदर्शित हो। जिससे लोग जागरूक हो सके। और उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में येलो लाइन कैंपेन के माध्यम से तंबाकू मुक्त परिसर की घोषणा की जाए। सीओपीटी एक्ट 2003 अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों का अनुपालन सरकारी कार्यालय, स्वास्थ्य इकाइयों एवं शैक्षिक संस्थानों में कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति की बैठक में तंबाकू से होने वाले हानियों के संबंध में लोगों को जागरूक करने हेतु प्रेरित करें। और उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में आशा और आंगनवाड़ी अपने अपने स्तर से ग्राम पंचायतों में तंबाकू सेवन से होने वाली हानियों के विषय में लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें। स्कूलों एवं शैक्षिक संस्थानों के 100 मीटर के अंतराल पर कोई भी तंबाकू गुटखा आदि की बिक्री ना हो। सभी विभागाध्यक्ष को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अपने कार्यालय के परिसर में धूम्रपान एवं तंबाकू निषेध का बोर्ड लगवाएं ताकि अधिक से अधिक लोग जागरूक हो सकें। और उन्होंने कहा कि जो विभाग वॉल पेंटिंग का कार्य करा रहे हैं वह वॉल पेंटिंग के साथ-साथ धूम्रपान निषेध का एक संदेश वॉल पेंटिंग में जोड़े जिससे जागरूकता में गति आए। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने हस्ताक्षर कैंपेन पर हस्ताक्षर कर शुभारंभ किया एवं सभी संबंधित अधिकारियों द्वारा हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी पंकज विश्नोई, परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चंद्र, उप जिलाधिकारी चंदौसी राजपाल सिंह, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार एवं जिला अर्थ सांख्यिकी अधिकारी महेंद्र सिंह एवं रत्नेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी एवं डॉक्टर उपस्थित रहे।