दैनिक समाज जागरण अतुल सोनी*
चोलापुर थाना अंतर्गत चंदापुर चौकी क्षेत्र के चमऱहा शिव मंदिर के समीप मंगलवार रात्रि लगभग 10 बजे वाराणसी आजमगढ़ मार्ग पर स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवारगंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार ऋषिकेश चौबे (28 वर्ष) पुत्र तारा चौबे ग्राम बंतरी (दानगंज) अपने स्प्लेंडर बाइक से वाराणसी शहर से बंतरी (दानगंज) घर की तरफ आ रहा था। इस दौरान पीछे से आ रही स्कार्पियो वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर के पश्चात ऋषि गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्कार्पियो सवार वाहन समेत मौके से फरार हो गया। घायल बाइक सवार ऋषि चौबे को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक दो भाई एक बहन में सबसे छोटा था। मृतक के एक ढाई वर्ष का एक पुत्र और दस माह की पुत्री है। घटना से माता गीता देवी व पत्नी ज्योति समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
