बिभूति भूषण भद्र दैनिक समाज जागरण झाड़ग्राम पश्चिम बंगाल
खड़गपुर रेल मंडल के नये मंडल रेल प्रबंधक के आर चौधरी से मिलने एवं स्वागत को लेकर पक्षपात का आरोप लगाते हुए खड़गपुर डीआरएम कार्यालय परिसर में हंगामा मचा। मेंस कांग्रेस नेता लालबाबू एवं रंजीत भादुड़ी के बीच हाथापाई हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। गौरतलब हो कि नए डीआरएम के आर चौधरी के पदभार संभालने के बाद 28 जून को खड़गपुर के मेंस कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने ने डीआरएम से मुलाकात करने का कार्यक्रम बनाया। रंजीत भादुड़ी संयुक्त महासचिव दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस की अगुवाई में मंडल रेल प्रबंधक से प्रतिनिधिमंडल को मिलने जाना था। परंतु मेंस कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लालबाबू के साथ मंडल रेल प्रबंधक से मिलने को लेकर प्रतिनिधियों के साथ बहस शुरू हो गयी। और दोनों नेताओं के मध्य मारपीट में तब्दील हो गया। हालांकि कुछ लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत किया गया। वही मारपीट के घटना के दो दिन बाद शनिवार को घटना का वीडियो वायरल हो गया। जिसे लेकर खड़गपुर रेल मंडल के अतिरिक्त दक्षिण पूर्व रेलवे के अन्य मंडलों में भी इसकी चर्चा आम हो गई। रेल महकमे में इस घटना को लेकर लोग जमकर चुटकी ले रहे हैं।