मुहर्रम को लेकर तजियादारों के साथ एसडीएम और थानाध्यक्ष ने की बैठक

तय रुट से ही ताजिया निकालने के दिए निर्देश
दैनिक समाज जागरण
पाली हरदोई। आगामी मुहर्रम के त्यौहार को लेकर पाली थाने पर एसडीएम और थानाध्यक्ष ने ताजियादारों के साथ बैठक की। बैठक में एसडीएम ने ताजियादारों के मुहर्रम का त्योहार को शासन की गाइडलाइन के तहत और शांतिपूर्ण व सौहार्द के माहौल में मनाने को कहा।
पाली थाने पर ताजियादारों की बैठक को सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी राकेश सिंह ने कहा कि सावन का पवित्र माह भी चल रहा है और मुहर्रम का त्योहार भी पड़ रहा है। त्योहार इस तरह मनाएं की दूसरे लोगों की भावनाएं आहत न हों। मुहर्रम का त्योहार शासन की गाइडलाइन के तहत व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। किसी भी तरह की अफवाहों से बचें और किसी भी तरह की समस्या होने पर पुलिस व प्रशासन को सूचित करें।
बैठक में पाली थाने के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर सुनील दत्त कौल ने कहा कि तय रूट पर ही ताजिया निकाले जाएंगे। कोई भी न ई परंपरा नहीं शुरू की जाएगी। नगर के लोग अराजक तत्वों से संबंधित जानकारी पुलिस को दें ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। उन्होंने कहा कि पुलिस नगर और क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा के लिए है और दिन रात शरारती तत्वों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। किसी को भी कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। जो भी व्यक्ति समाज में अशांति फैलाने का काम करेगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम ने कहा कि सावन माह और मुहर्रम के पर्व को देखते हुए नगर पंचायत द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया जाए। ताजिया तय रूट पर ही निकाले जाएंगे और ताजिया के दौरान किसी भी प्रकार के अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं होगी। उपनिरीक्षक संदीप यादव, कांस्टेबल गुंजन गिल, जयपाल, अमित के अलावा ताजियादार मौजूद रहे।