एसडीएम ने रेफरल अस्पताल का किया निरीक्षण



दैनिक समाज जागरण कटोरिया से धर्मेंद्र रतन ।

बांका  एसडीएम डा. प्रीति ने बुधवार को रेफरल अस्पताल कटोरिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, प्रसव कक्ष, एक्स-रे रूम, स्टोर रूम, ओटी रूम, ओपीडी अन्य का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरा दिशा-निर्देश भी दिया। मौके पर उन्होंने अस्पताल परिसर के अलावे लेबर रूम, एक्सरे रूम एवं वार्ड को स्वच्छ रखने की हिदायत दी। बेड पर बिछे चादर को साफ रखने की बात कही। कहा कि स्वच्छता अस्पताल की प्राथमिकता होनी चाहिये। प्रबंधक एवं चिकित्सक को हर हमेशा मरीजों के प्रति सजग रहने का निर्देश दिये। उन्होंने अस्पताल में हमेशा आक्सीजन की व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा। साथ ही मरीजों की खानपान में समय पर खाना नाश्ता एवं अस्पताल की मीनू को मेंटेन करने का निर्देश दिये।  मौके पर चिकित्सा प्रभारी डा.एसडी मंडल, डा. बिनोद कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक अमरेश कुमार, मुकेश कुमार, कृपा सिंधु , डाटा आपरेटर राज प्रताप सिंह, एक्सरे टेक्नीशियन अमित कुमार अन्य सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।