दैनिक समाज जागरण किशनगंज संवाददाता अब्दुल जब्बार
मोहसिन गांव में एसडीआरएफ के टीम की काफी मशक्कत के बाद पोखर से लाश को तलाश करने में सफल रहा
दैनिक समाज जागरण किशनगंज कोचाधामन प्रखंड के कठामठा पंचायत अन्तर्गत मोहसिन गांव में रंजीत कुमार के पोखर में डूबने की सूचना पर जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम घटनास्थल पर पहुंच कर परिजनों एवं जनप्रतिनिधियों से घटना के संबंध में जानकारी लिए। एसडीआरएफ टीम लाश को खोजने में लगी है।इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि शाह नफीस उर्फ बुल्लेट, पूर्व पंचायत समिति सदस्य जमील अख्तर, वार्ड सदस्य अबसार आलम, वार्ड सदस्य रागिब अनवर वार्ड सदस्य पिल्टू, सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।घटना के संबंध में,अनुमंडल पदाधिकारी किशनगंज अमिताभ कुमार दास, अंचलाधिकारी कोचाधामन खालिद हसन से बात किए।