समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी
अवादा फाउंडेशन नागेपुर द्वारा आयोजित समर कैंप के किकेट मैच के दूसरे दिन कुल टोटल 32 टीमों ने प्रतिभाग किया।बताते चले एक माह तक चलने वाले कैंप में क्रिकेट की टीम ज्यादा संख्या में भाग लिया है जिसके कारण यह प्रतियोगिता 5 दिनों तक चलेगी।दीपक जेना ने बताया युवाओं का क्रिकेट के प्रति ज्यादा लगाव को देखते हुए यह प्रतियोगिता आयोजित किया गया है।आज के प्रथम राउंड के विजेता यादव क्लब मिल्कीपुर ,हस्तिनापुर स्पोर्टिंग क्लब,JBL स्पोर्टिंग क्लब,ब्लैक पैंथर स्पोर्टिंग क्लब ,वीरेंद्र सहवाग स्पोर्टिंग क्लब,महादेव स्पॉर्टिंग क्लब , युवा समिति नागेपुर स्पोर्टिंग क्लब ,इत्यादि टीमों ने सेकंड राउंड के लिए जा रहे है।मुख्य ट्रस्टी रीतू पटवारी ने सभी क्रिकेट खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की कार्यक्रम के दौरान अवादा टीम सहित, नागेपुर गांव के विशाल कुमार, करण,लक्की ,संतोष यादव सहित अन्य युवा शामिल रहे।