दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 4 अप्रैल 2024 गुरूवार को प्रखंड मुख्यालय नबीनगर के सभागार भवन में नबीनगर विधानसभा और कुटुंबा विधानसभा के सभी सेक्टर पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की बैठक बुलाई गई।बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी नबीनगर देवानंद कुमार सिंह ने बताया कि दिनांक 19.4.2024 को कुटुंबा विधानसभा में 10 पंचायत जो नबीनगर प्रखंड में आता है उसका चुनाव किया जाना है।सभी सेक्टर पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को प्रतिदिन बूथों को जांच करने का निर्देश दिया गया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने बताया कि संविदा पर नियुक्त 9 सेक्टर पदाधिकारियों को हटाकर उनके जगह पर 9 प्रधानाध्यापक को नियुक्त किया गया है। मौके पर शिक्षक धनंजय कुमार सिंह,मनीष कुमार,संजीव कुमार,आनंद कुमार,रोहित कुमार,रणधीर कुमार मौजूद थे।