एनएसएस कैम्प में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर गोष्ठी का हुआ आयोजन

रणवीर रणंजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनएसएस कैम्प में विविध कार्यक्रम जारी
समाज जागरण
अभिषेक तिवारी
अमेठी

अमेठी। रणवीर रणंजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अमेठी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा श्री रामबली सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिण्डोरिया में आयोजित सात दिवसीय दिन-रात विशेष शिविर के तीसरे दिन शिविरार्थियों प्रातः योग शिविर आयोजित किया गया तत्पश्चात स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत शिविर स्थल के आसपास साफ सफाई का कार्य किया गया। उसके बाद स्वयं सेवक सेविकाओ द्वारा चयनित गांव में जाकर गंदी नालियों की सफाई की गई और ग्रामवासियों में सफाई के प्रति जागरूक किया। यह सफाई अभियान ग्राम सभा पिंडोरिया, रतन शिरा भाले सुल्तान और पूरे गुलेरी में की किया गया। मध्यान भोजन अवकाश के बाद बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी में मुख्य वक्ता डॉ धनन्जय सिंह ने कहा कि भारत में शिक्षा का दर बढ़ने के बाद भी भ्रुण हत्या की घटनाएं कम नहीं हो रही है। प्रो एम पी त्रिपाठी,प्रो अशोक कुमार सिंह, विनोद मिश्र, विवेक कुमार सिंह,अनादि मिश्र, धर्मेंद्र वैश्य ने अपने विचार व्यक्त किए। इस गोष्ठी में सभी कार्यक्रम अधिकारी सहित अनीश, उत्कर्ष, सुरभि,शाश्वत, कशिश, पवन आदि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक सेविकाएं उपस्थित रहे।