बीएनएमयू में राहुल सांकृत्यायन की जयंती पर संगोष्ठी आज

विषय है महापंडित राहुल सांकृत्यायन का रचनात्मक अवदान

मधेपुरा।

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय लालू नगर मधेपुरा के हिन्दी विभाग एवं दर्शनशास्त्र विभाग तथा आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में राहुल सांकृत्यायन की जयंती के अवसर पर मंगलवार को एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसका विषय महापंडित राहुल सांकृत्यायन का रचनात्मक अवदान रखा गया है। यह जानकारी हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. बिनोद मोहन जायसवाल एवं दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने संयुक्त रूप दी।
अध्यक्ष द्वय ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अन्तरराष्ट्रीय हिन्दी परिषद के अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र कुमार यादव होंगे। मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति प्रो. ज्ञानंजय द्विवेदी एवं विशिष्ट अतिथि रांची विश्वविद्यालय के जंग बहादुर पांडेय होंगे। पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. उषा सिन्हा को कार्यक्रम का संयोजन और असिस्टेंट प्रोफेसर विनय कुमार को सह-संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है।