मीडिया काउंसिल के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण गोविन्द

इनके कार्यकारी अध्यक्ष बनने से निश्चित तौर पर काउंसिल सम्पूर्ण देश में और मजबूत होगा:कुमार सौरभ

  • चर्चित पूर्व सांसद आनंद मोहन, सांसद लवली आनंद, बिहार सरकार में मंत्री सह बीजेपी के फायरब्रांड नेता नीरज कुमार सिंह बबलू सहित अन्य ने दी बधाई

पटना ।

पत्रकारिता की दुनिया में वन मैन आर्मी माने जाने वाले बिहार के चर्चित और वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण कुमार झा (चर्चित नाम प्रवीण गोविन्द) को जर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। काउंसिल के नेशनल चेयरमैन कुमार सौरभ ने तत्काल प्रभाव से उन्हें राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। इस बाबत राष्ट्रीय कार्यालय से पत्र जारी किया है। कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर बड़ी संख्या में पत्रकारों के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने श्री गोविन्द को बधाई दी है।

प्रवीण गोविंद ने नेशनल चेयरमैन कुमार सौरभ के प्रति व्यक्त किया आभार

यहां बता दें कि श्री गोविंद इससे पूर्व जर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल के बिहार प्रदेश अध्यक्ष थे। वे काउंसिल के संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ ही वर्किंग
जर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल के बिहार प्रदेश अध्यक्ष भी हैं।
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाये जाने पर श्री गोविंद ने नेशनल चेयरमैन श्री कुमार के प्रति आभार जताते हुए कहा है कि विचार-विमर्श के उपरांत जल्द ही देश के सभी राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों का मनोनयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिर्फ नए ही नहीं पुराने साथियों को भी फिर से संगठन में लाना है। इधर नेशनल चेयरमैन श्री सौरभ ने कहा है कि श्री गोविंद जमीन से जुड़े हुए पत्रकार हैं, इनके कार्यकारी अध्यक्ष बनने से निश्चित तौर पर काउंसिल सम्पूर्ण देश में और मजबूत होगा। श्री गोविंद के अध्यक्ष बनने पर उन्हें बधाई देने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। बधाई देने वालों में चर्चित पूर्व सांसद आनंद मोहन, सांसद लवली आनंद, बिहार सरकार में मंत्री सह बीजेपी के फायरब्रांड नेता नीरज कुमार सिंह बबलू, विधायक चेतन आनंद, नगर परिषद सुपौल के चेयरमैन राघवेंद्र झा उर्फ राघव जी, वरिष्ठ पत्रकार डा.रूद्र किंकर वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार राजेश दुबे, पत्रकार क्रमश: इत्यानंद कौशल, नजीर आलम, चितरंजन सिंह, अमलेश झा, सुनील कुमार पासवान, इंद्रभूषण, प्रो.अनिल झा,प्रो.उपेंद्र यादव,आदि प्रमुख हैं।