वरिष्ठ समाजसेवी रीना अग्रवाल जनपद बिजनौर जिला अध्यक्ष मनोनित, नगर अध्यक्ष पद पर मनुश्री अग्रवाल

समाज जागरण डेस्क

बिजनौर: मौहल्ला नई बस्ती में दीपक अग्रवाल के निवास स्थान पर वैश्य समाज महिला उत्तर प्रदेश की एक बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि संगठन की प्रदेश अध्यक्ष लीना सिंघल ने बिजनौर नगर की वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती रीना अग्रवाल को जनपद बिजनौर का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया। आशा व्यक्त की गई की रीना अग्रवाल के नेतृत्व में पूरे जनपद में वैश्य समाज महिला उत्तर प्रदेश की शाखाओं और सदस्यता का अभूतपूर्व विस्तार होगा।

इसके अतिरिक्त प्रदेश अध्यक्ष लीना सिंघल ने बिजनौर नगर अध्यक्ष के पद पर श्रीमती मनुश्री अग्रवाल एवं दारानगर गंज के लिए श्रीमती राशी अग्रवाल को नगर अध्यक्ष भी मनोनीत किया। उन्होंने जिला अध्यक्ष रीना अग्रवाल और दोनो नगर अध्यक्षों से शीघ्र ही जिला एवं नगर कार्यकारणी का गठन करने का मार्गदर्शन दिया।
इस अवसर पर लीना सिंघल ने कहा कि प्राचीन काल से ही समाज और राष्ट्र के निर्माण में वैश्य समाज का अभूतपूर्व योगदान रहा है । वैश्य समाज ने प्राचीन काल से ही अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, धर्मशाला आदि के माध्यम से विकास में सक्रिय भूमिका निभाई है और अग्रवाल समाज के प्रणनेता एवं संस्थापक महाराजा अग्रसेन ने एक ईंट एक रूपया का सिद्धान्त देकर सबकी भाग्यदारी सुनिश्चित की थी।

कार्यक्रम के अन्त में नवमनोनीत जिला अध्यक्ष रीना अग्रवाल ने पूरे जनपद में सभी शाखाओं का गठन एवं विस्तार करने का भरोसा देते हुए प्रदेश अध्यक्ष लीना सिंघल को उनपर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर मनुश्री अग्रवाल, राशी अग्रवाल, संध्या अग्रवाल, संध्या गुप्ता, प्रियंका अग्रवाल, रेनू सिंघल, अंजली अग्रवाल, अंजु गुप्ता, सीमा अग्रवाल, रीतु अग्रवाल, उमा अग्रवाल, कल्पना गोयल, नीशा अग्रवाल, सपना अग्रवाल, एकता अग्रवाल, वंदना अग्रवाल, शिखा अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल आदि बहने उपस्थित थी।