पालीगंज में ईंट सह सीमेंट कारोबारी की हत्या के बाद फैली सनसनी

समाज जागरण संवाददाता:- वेद प्रकाश पालीगंज अनुमंडल

पालीगंज/ अनुमंडल अंतर्गत बिक्रम प्रखण्ड क्षेत्र के रानितलाब थाना से महज कुछ ही दूरी पर अपराधियो ने बीते रात मंगलवार को चाकू से गोदकर एक ईंट सह सीमेंट कारोबारी की हत्या कर दिया। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है।
जानकारी के अनुसार पाटलिपुत्रा लोक सभा क्षेत्र के विक्रम विधानसभा में आगामी 25 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा होनेवाली है। कार्यक्रम को लेकर हाई लेबल की बैठक विजलेंस टीम के साथ बड़े पदाधिारियों की हो रही है। वही कार्यक्रम की तैयारी जोरों से व्हले रही है। इसी बीच पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र बिक्रम प्रखंड के रानीतलाब थाने से महज दो सौ मीटर की दूरी पर बीते रात मंगलवार को इट सह सीमेंट कारोबारी बिक्रम प्रखण्ड के डोरापुर गांव निवासी नरेश सिंह के पुत्र अमरजीत सिंह पर हमला कर अपराधियों ने चाकू से गोद गोद कर हत्या कर दिया। वहीं घटना की सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है। अभी अपराधी पुलिस के गिरफ्त से दूर है। आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगालने में जुटी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त होंगे। वैसे इस बड़ी घटना के बाद इलाके सनसनी फ़ैल गई है। ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व भी एक बालू कारोबारी की हत्या थाना से महज कुछ ही दूरी पर गोली मारकर अपराधियो ने कर दिया था। इस क्षेत्र में ऐसी घटना अक्सर होती रहती है । जोकि पालीगंज अनुमंडल प्रशाशन और जिला प्रशासन के लिए हमेशा चुनौती बनी रहती है। घटना के बाद प्रधानमंत्री के कार्यक्रमो को लेकर इलाके में चर्चाएं जोरो पर चल रही है। वही सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार आईबी की टीम कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर बैठक कर रही है। ऐसे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री की कार्यक्रम निर्धारित समय पर ही होगी। इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ने वाले हैं । क्योंकि हाई स्तर की सुरक्षा व्यवस्था प्रधानमंत्री होने वाले कार्यक्रम में होती है । सभी जरूरी व्यवस्थाओं को समय रहते पूरा होने की पूरी कोशिश की जा रही है।