नोएडा में सनसनीखेज वारदात, ईरान की युवती की हत्या, रिश्तेदार ने किया चाकू से हमला

नोएडा से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां ईरान की युवती की हत्या का मामला सामने आया है। रिश्तेदार ने युवती पर चाकू से हमला कर दिया। ईरान का परिवार सेक्टर 116 में एक घर के तीन फ्लैट में रहता है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

नोएडा के सेक्टर 116 स्थित घर में ईरान की रहने वाली एक युवती को आपसी विवाद में रिश्तेदार ने चाकू मार दी। इसमें युवती की अस्पताल में मौत हो गई। ईरान का यह परिवार सेक्टर 116 के तीन फ्लैट में रहता है। कोतवाली सेक्टर 113 पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी रिश्तेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

नोएडा जोन की एसीपी थर्ड शैव्या गोयल का कहना है कि ईरान का रहने वाला एक परिवार सेक्टर 116 में रहता है। शुक्रवार देर रात को ईरानी युवती 22 वर्षीय जीनत की उसके दूर के रिश्तेदार इमरान हाशमी सिर्फ किसी बात पर विवाद हो गया था। 

इसके बाद इमरान ने चाकू से जीनत पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल जीवन को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। ईरान का रहने वाला यह पूरा परिवार नोएडा में कपड़े के कारोबार से जुड़ा हुआ है। 

कई महीनो से नोएडा में ही रह रहा है। एसीपी ने बताया कि इस मामले में कोतवाली सेक्टर 113 में एफआईआर दर्ज की गई है और परिवार के चार लोग पुलिस के हिरासत में हैं। पुलिस पूछताछ कर रही है।

  • जयसिंहनगर के गजवाही का मामला: ग्राम विकास में अधिकारियों को नहीं दिख रही निराशा, दशकों से अंगद पैर समान जमीं हैं आशा
    ग्रामीणों का आरोप: सत्ता की आड़ में पति चला रहा हुकूमतदैनिक समाज जागरणविजय तिवारीशहडोल शहडोल। करीब 1 दशक से भी ज्यादा समय से जिले के जनपद पंचायत जयसिंहनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत गजवाही के निवासी विभिन्न परेशानियां झेलने को मजबूर हैं। आलम यह है कि, ग्राम विकास मंद मंद गति से इठलाती हुई प्रदर्शित है। इस…
  • आंत की बीमारी से पीड़ित इलाज के दौरान शिक्षा सेवक की हुई मौत
    दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)नबीनगर (बिहार) 13 नवंबर 2024 नबीनगर प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय घुटिआ के शिक्षा सेवक चंद्रशेखर कुमार की मौत लंबी बीमारी के बाद बीएचयू बनारस स्थित अस्पताल में सोमवार को हो गया। शिक्षा सेवक की मौत की खबर जैसे ही आई नबीनगर मे शिक्षा सेवकों के बीच शोक…
  • पैक्स नामांकन के पहले दीन अध्यक्ष पद के लिए दस प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
    मनोज कुमार रोहतास ब्यूरो,दैनिक समाज जागरण रोहतास जिला स्थित संझौली प्रखंड के सभागार में पैक्स नामांकन के पहले दिन बुधवार को पैक्स अध्यक्ष पद के कुल दस प्रत्याशियों तथा कई प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों ने अपना नामांकन दाखिल किया। पैक्स अध्यक्ष पद के लिए मझौली पंचायत से दिनेश सिंह, अनिल सिंह,केशरी सिंह,अशोक कुमार सिंह,संझौली पंचायत से…
  • विद्युत उपकेंद्र औरा पर 6 घण्टा विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित।
    समाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी।आज 14 नवम्बर गुरुवार को 33 / 11 केवी विद्युत् उपकेंद्र क्राइस्ट नगर से निर्गत 11केवी औरा फीडर पर आरडीएसएस योजना के अंतर्गत पुराना जर्जर तार बदलने का कार्य किया जाना है। जिसके कारण संम्बन्धित क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सुबह 11:00 बजे से सांय 17:00 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी |…
  • हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाई गई संत नामदेव जी की जयंती ।।
    मेधावी छात्रों एवं बुजुर्गों का किया गया सम्मान, प्रस्तुत किए गए विभिन्न संस्कृति कार्यक्रम समाज जागरणउमरिया ।12 नवंबर 2024 को संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महराज की 754वीं जयंती सभी नामदेव बांधुओं के प्रयास एवं सहयोग से भव्य रूप से वीणा पैलेस उमरिया में मनाई गई जिसमें जिले के भारी संख्या में लोग आकर कार्यक्रम…