नोएडा में सनसनीखेज वारदात, ईरान की युवती की हत्या, रिश्तेदार ने किया चाकू से हमला

नोएडा से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां ईरान की युवती की हत्या का मामला सामने आया है। रिश्तेदार ने युवती पर चाकू से हमला कर दिया। ईरान का परिवार सेक्टर 116 में एक घर के तीन फ्लैट में रहता है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

नोएडा के सेक्टर 116 स्थित घर में ईरान की रहने वाली एक युवती को आपसी विवाद में रिश्तेदार ने चाकू मार दी। इसमें युवती की अस्पताल में मौत हो गई। ईरान का यह परिवार सेक्टर 116 के तीन फ्लैट में रहता है। कोतवाली सेक्टर 113 पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी रिश्तेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

नोएडा जोन की एसीपी थर्ड शैव्या गोयल का कहना है कि ईरान का रहने वाला एक परिवार सेक्टर 116 में रहता है। शुक्रवार देर रात को ईरानी युवती 22 वर्षीय जीनत की उसके दूर के रिश्तेदार इमरान हाशमी सिर्फ किसी बात पर विवाद हो गया था। 

इसके बाद इमरान ने चाकू से जीनत पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल जीवन को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। ईरान का रहने वाला यह पूरा परिवार नोएडा में कपड़े के कारोबार से जुड़ा हुआ है। 

कई महीनो से नोएडा में ही रह रहा है। एसीपी ने बताया कि इस मामले में कोतवाली सेक्टर 113 में एफआईआर दर्ज की गई है और परिवार के चार लोग पुलिस के हिरासत में हैं। पुलिस पूछताछ कर रही है।

  • एन एच आई के अधिकारी साहेब एक नज़र इधर भी
    ढेरही टोल प्लाजा बना विवादों का अड्डा साइड लेन में भी कट रहे पैसे आए दिन हो रहा विवाद कई बार हो चुका है किसानों का विरोध प्रदर्शन दैनिक समाज जागरण अतुल सोनी चोलापुर वाराणसी चोलापुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-28 पर स्थित ढेरही (डेरही) टोल प्लाजा पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा…
  • हत्या के प्रयास के आरोपी को 10 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा
    (जघन्य एवं सनसनीखेज प्रकरण में माननीय न्यायालय ने सुनाई सजा)शहडोल । माननीय न्यायालय श्रीमान विशेष न्यायाधीश महोदय (अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम) जिला शहडोल ने थाना अमलाई के अपराध क्रं0 102/17 विशेष सत्र प्रकरण क्रं0 35/2017 शासन बनाम दीपू उर्फ दीपनारायण वगै0 में आरोपी पप्पू नापित पिता दुलारे नापित उम्र करीब 31 वर्ष निवासी ग्राम…
  • बांधवगढ़ में बनेगा संत सेन जी महाराज का स्मारक
    25 अप्रैल को संस्कृत पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी करेंगे भूमि पूजन उमरिया। संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जयंती को भव्यता के साथ मनाने को लेकर भारतीय सेन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुखराज राठौर के नेतृत्व में मध्य प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश सेन जी के निवेदन पर 25 अप्रैल को संस्कृत पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र…
  • पुलिस अधीक्षक, द्वारा प्रतिदिन की भांति जनता एवं फरियादियों की सुनी गई समस्याएं।
    समाज जागरण/ शिव प्रताप सिंह सोनभद्र। प्रतिदिन की भांति की जा रही जनसुनवाई के क्रम में आज दिनांक-21.04.2025 को अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा जनता दर्शन में आये फरियादियों की समस्याएं/शिकायतों को सुना गया। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आदेशित किया गया। महोदय द्वारा सभी…
  • मोबाइल फोन को बरामद कर, सम्बन्धित मोबाइल स्वामी को किया गया सुपुर्द।
    समाज जागरण/ शिव प्रताप सिंह ओबरा/ सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पाण्डेय के पर्यवेक्षण में साइबर अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना ओबरा पुलिस के सीसीटीएनएस कार्यालय द्वारा सी ईआईआर पोर्टल के माध्यम से सप्ताह…