समाज जागरण दीपक कुमार
लाइब्रेरी संचालक नंदलाल यादव ने कहा की विद्यार्थियों के लिए 24×7वाइफई की समुचित वेवस्था की गई है
छत्तरपुर नगर पंचायत अंतर्गत उषा पेट्रोल पंप के नजदीक सेंस वर्ल्ड लाइब्रेरी का उद्घाटन प्रमुख उर्मिला देवी उपप्रमुख संतोष यादव,समाजसेवी राजन सिंह, ओमप्रकाश पासवान,डॉ अशोक यादव अविनाश यादव ने सामूहिक रूप से फीता काटकर की।प्रमुख उर्मिला देवी ने कहा की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कम्पटीशन के क्षेत्र मे लाइब्रेरी छात्र छात्राओं के लिए सार्थक पहल है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र को भी अब लाभ मिलेगी। वहाँ पर उपस्थित उपप्रमुख संतोष यादव ने बताया की आज की दौर मे एकाग्रता मन से पढ़ने के लिए विद्यार्थियों को लाइब्रेरी की जरूरत होती है जिससे आज कम्पटिशन की त्यारी मे अधिक लाभ मिलेगा, ओमप्रकाश पासवान ने कहा की शिक्षा डिजिटल ग्रहण करने एवं एकाग्रता शांति वेवस्था के साथ पढ़ने का अच्छी पहल है जिससे सभी को यहां आकर पढ़नी चाहिए. लाइब्रेरी के संचालक नन्दलाल यादव ने बताया की शिक्षा के लिए इस लाइब्रेरी मे सभी वेवस्था विद्यार्थियों के लिए किया गया है जो समय सारणी के अनुसार विद्यार्थी हमसे संपर्क के यहां ज्वाइन कर सकते है, मौके पर उपस्थित दीपक यादव, अशोक पासवान,भोला यादव,गोरा यादव,संभु यादव,एवं सैकड़ो छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।