शिव भक्तों की सेवा ही सबसे बढ़ा पुण्य कार्य- डंपी तिवारी ‘ बाबा’


समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी।।
महाशिवरात्रि पर शिव भक्त 75 किलो मीटर की पंचकोसी यात्रा कर पुण्य कमाना चाहते है,जिसके लिए उन्हें कुल लगभग 24 घंटे लगातार पद यात्रा करना पड़ता, काफी कष्ट दायक यात्रा में किसी को चक्कर तो किसी के पाव में बढ़े बढ़े छाले पड़ जाते है।तो भक्तों की सेवा के लिए पंचोकसी मार्ग पर जगह जगह सेवा शिविर लगा कर शिव भक्तों की सेवा की जाती हैं उसी क्रम में मिशन समाज सेवा राष्ट्रीय अध्यक्ष डंपी तिवारी बाबा ने पंचकोसी मार्ग पर कैंप लगा कर भक्तों को फल,चाय सहित दवा और उनकी सेवा कर कुछ पुण्य कमाने का कार्य किया ।उन्होंने कहा महादेव जी ही हैं जो किसी भी प्रकार की पूजा से खुश हो जाते है हम सभी लोग आज उनके भक्तों की सेवा कर थोड़ा पुण्य कमाने का प्रयास कर रहे है।

Leave a Reply