सात दिवसीय ताइक्वांडो समर कैम्प का समारोह पूर्वक समापन हुआ


समाज जागरण/ब्यूरो संभल
संभल/चंदौसी।जायंट्स ग्रुप ऑफ चांद सी चंदौसी द्वारा लगाए समर कैम्प के समापन समारोह में मुख्य अतिथि फेडरेशन स्पेशल कमेटी मेंबर डॉ सुधा चौधरी,फेडरेशन फाइव के अध्यक्ष उमेश अग्रवाल,पीपी पदमा भार्गव,चीफ प्रोजेक्ट कोडिनेटर सुभाष रुस्तगी,फेडरेशन यूनिट डाइरेक्टर सीमा वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जायंट्स ग्रुप ऑफ चांद सी चंदौसी के तत्वाधान में एसएस इंटरनेशनल स्कूल बहजोई रोड चंदौसी मे चल रहे समर कैम्प के अंतिम दिन ताइक्वांडो ट्रेनर रेखा रानी और सह ट्रेनर पूर्वी व मनन सिंह द्वारा ट्रेंड किये बच्चों ने पंच मारना ,हैमर किक, नेक सेल्फ डिफेंस आदि का प्रदर्शन अतिथियो के समक्ष किया।डॉ सुधा चौधरी ने कहा ताइक्वांडो को बालक बालिकाएं अपनी मजबूत सुरक्षा के प्रति भी इस्तेमाल करने के गुर सीखे हैं , जिस अनुपात में बालिका अपराध बढ़ते जा रहे हैं उससे बचने में कहीं न कहीं बालिकाएं सक्षम होगी। साथ बच्चों ने देशभक्ति के सांस्कृतिक प्रोग्राम का भरपूर आनंद लिया।
उमेश अग्रवाल ने कहा ग्रुप के द्वारा किये गए सामाजिक कार्य प्रसंशा योग्य है।जीवन मे सबसे यादगार पल परोपकार में किये कार्य होते हैं । सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया ग्रुप की अध्यक्ष डॉ नीरज चौधरी ने विद्यालय स्टाफ,ट्रेनर एवं सभी ग्रुप मेंबर्स का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रुप की अध्यक्ष डॉ नीरज चौधरी ने तथा संचालन प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अनु रस्तोगी ने किया।
इस दौरान सचिव बीना वार्ष्णेय,अलका वार्ष्णेय,मनोरमा अग्रवाल,गीता वार्ष्णेय ,रिंकी मिश्रा,डॉ टीएस पाल,सुरेश कुमार,दुर्गेश पाल ,सुशील भोलेनाथ,प्रीति वार्ष्णेय,रेनु वार्ष्णेय,अभिलाषा प्रजापति,शशि गुप्ता,सबिता,आदि का सहयोग रहा।