ब्यूरो चीफ़ सोनभद्र। दैनिक समाज जागरण
सोनभद्र। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र द्वारा अध्यक्ष जगजीवन सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में डी बी ए सभागार में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिशन सोनभद्र के पूर्व कोषाध्यक्ष अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह के इकलौते पुत्र और उनके भाई की कल कार दुर्घटना में मृत्यु हो जाने से अधिवक्ता समाज काफी मर्माहत हैं और दुःखी हैं। अधिवक्तागण शहीद जवानों एवं नागरिकों के मृतक आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।
अध्यक्ष जगजीवन सिंह ने कहा कि हमले में मारे गए अन्य लोगों को शहीद का दर्जा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि ये वीर जवान आतंकवाद का सामना करते हुए शहीद हुए हैं।
भारतीय सेना के शौर्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि सेना ने अदम्य साहस का परिचय दिया है। 1971 के युद्ध का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सेना की वीरता आज भी वैसी ही है।
महामंत्री प्रदीप कुमार मौर्य एडवोकेट ने कहा कि देश के वीर जवानों ने पाकिस्तानियों को धूल चटाते हुए पाकिस्तान के अंदर घुसकर उनके आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सरकार की ओर से सीजफायर ना कर दिया गया होता तो हमारी सेना निश्चित तौर पर पाकिस्तान पर कब्जा कर लेती और भारत में मिलाने का काम करती।
संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता पवन कुमार सिंह एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर राजेश यादव, राजेश कुमार मौर्य, कांता प्रसाद यादव, मोहम्मद याकूब, शांति वर्मा, सुनीता यादव, अभिषेक सिंह, अमित मौर्य, टीटू गुप्ता, रवि कुमार, संजय कुमार आदि लोग श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित रहे।
