साली के लिए पत्नी को निकाला घर से बाहर, 2 साल पहले हुई थी शादी

2साल पहले हुई थी शादी, पति ने छीन ली विवाहिता की मार्कशीट

समाज जागरण
मनोज यादव ब्यूरो अमेठी

अमेठी में एक युवती अपने ही जीजा से दिल लगा बैठी। जीजा उसे अपने साथ रखने लगा। उसने पत्नी को पीटकर घर से निकाल दिया। विवाहिता ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। डीएम ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं।पीड़िता का आरोप है कि पति ने उसके शैक्षिक प्रमाण पत्र भी अपने पास रख लिए हैं। घटना जिले के अमेठी तहसील इलाके की है। यहां की रहने वाली पूनम की शादी 2020 में आशीष से हुई थी। शादी के बाद कुछ माह तक तो सब ठीक चलता रहा, इसके बाद युवती की बहन की नजदीकियां जीजा के साथ बढ़ने लगी। विवाहिता ने इसका विरोध जताया तो पति मारपीट करने लगा।

पिता होमगार्ड, शादी में खर्च कर दी पूरी कमाई
युवती के अनुसार उसके पिता होमगार्ड हैं। उसकी शादी में उन्होंने पूरी कमाई खर्च कर दी। अब वह उसके पति से परेशान है। विवाहिता का कहना है कि उसकी बहन ही उसका वैवाहिक जीवन उजाड़ने पर जुटी है। बहन से नजदीकियां बढ़ने पर पति को टोका तो वह मारपीट करने लगा। पिता और पुत्री ने न्याय की गुहार लगाई है।
संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम को बताई परेशानी
अमेठी तहसील में जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें पहुंचकर पीड़िता ने अपनी परेशानी बताई। बताया कि बहन भी समझाने पर उसकी बात नहीं मान रही है। डीएम ने जांच कर मामले में कार्रवाई के आदेश दिए हैं। पुलिस ने शिकायत की जांच शुरू कर दी है।