शाम 5 बजे के बाद बीच सड़क सजता है फलों की अवैध मंडी

शाम 5 बजे के बाद बीच सड़क सजता है फलों की अवैध मंडी

नोएडा सेक्टर 42: अतिक्रमण का नायाब तरीका वह भी प्राधिकरण और पुलिस के मदद से । नोएडा सेक्टर 42 शनि मंदिर के पास और इंडियन आयल पेट्रोल पंप के सामने बीच सड़क पर सजते है अवैध मंडी। आप अगर यह सोच रहे होंगे कि इसमें नायाब क्या है तो आपको जानना जरूरी है कि यह मंडी 5 बजे के बाद लगते है क्योंकि 5 बजे नोएडा प्राधिकरण की छुट्टी हो जाती है। फिर भला जो प्राधिकरण के सर्किल आफिसर ड्यूटी के टाइम मे ही कार्यवाही नही करते है तो भला 5 बजे के बाद मे कार्यवाही करने का तो मतलब नही बनता है। रेहड़ी पटरी माफिया भी आजकल ठेली पटरी वालों को यही सलाह दे रहे है 5 बजे के बाद मे दुकान लगाओ।

बताते चले कि यहाँ पर अवैध मंडी लगने के कारण दुर्घटना की संभावना बढ़ जाता है। पेट्रोल पंप के सामने के मुड़ने वाली गाड़ियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वही सेक्टर 46 के तरफ मुड़ने मे भी हमेसा एक्सीडेंट होने का संभावना बनी रहती है जो कि कभी भी एक बड़े एक्सीडेंट मे बदल सकती है। फल मंडी लगने के कारण फल के खरीदार भी उतने ही समझदारी दिखाते हुए बीच सड़क पर ही गाड़ी खड़ी करके खरीदारी करते है।

बताते चले कि यहाँ से पुलिस प्रशासन तथा अधिकारियों का हमेशा ही आना जाना लगा ही रहता है। नोएडा सेक्टर 39 थाना यहाँ से महज 2.5 किल

ोमीटर की दूरी पर है और सेक्टर 49 थाना महज 1 किलोमीटर पर। सेक्टर 45 की पुलिस चौकी मात्र 500 मीटर की दूरी पर और सेक्टर 43 की चौकी भी महज 500-600 मीटर की दूरी पर। इसके बावजूद यह अवैध मंडी फल फूल रहा है। अब तो मंडी लगने के कारण शराबियों ने भी शनि मंदिर के आस-पास अपना ठिकाना बना लिया है। यहाँ पर खड़े जूस वाले इनको पानी, नमकीन और जूस भी उपलब्ध करवा रहे है।

आजकल भंगेल जाना हो या फिर फेस-टू या फिर सेक्टर 37 की तरफ से सेक्टर 108 पुलिस कमीशनरेट सभी गाड़ी इसी फल मंडी के पास से मुड़ती है।