शहडोल जिले के शान्तनु द्विवेदी ने स्पेशल ओलंपिक भारत रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप के 300 मीटर में जीता गोल्ड मेडल

शहडोल जिले के शान्तनु द्विवेदी ने स्पेशल ओलंपिक भारत रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप के 300 मीटर में जीता गोल्ड मेडल
स्पेशल ओलंपिक्स भारत द्वारा रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप लुधियाना (पंजाब) में दिनांक 30 मार्च से 02 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया गया था। जिसमें मध्यप्रदेश के शांतनु द्विवेदी नें 300 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीता।
खेल निर्देशक विभाग एस ओ भारत मध्यप्रदेश टीम की द्वारा शांतनु द्विवेदी एवं उनके विद्यालय, कोच, परिवार को बधाई सम्प्रेषित किए।
राष्ट्रीय स्तर पर शांतनु द्विवेदी के विजय से मध्यप्रदेश और शहडोल जिले का नाम रोशन हुआ। शांतनु द्विवेदी ओपीएम अमलाई निवासी श्री संतोष द्विवेदी (महामंत्री भाजपा मंडल बुढार) एवं श्रीमती पूनम द्विवेदी (पार्षद नगर परिषद बकहो) के सुपुत्र हैं। शांतनु द्विवेदी के इस उपलब्धि से जिले व क्षेत्र में खुशी की लहर है।
मध्यप्रदेश खेल निर्देशक विभाग व मिरियम स्कूल भोपाल द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर बधाई व शुभकामनाऐ प्रेषित किये।

Leave a Reply